Thursday, August 27, 2015

आज़ राखी के कुछ हाइकु  …सभी भाइयों को राखी की हार्दिक शुभकामनाएँ  ....
***********
1-
रिश्तों का प्यार
लिए आया है द्वार
राखी त्यौहार।
2-
राखी है भाई
लिए बहना आई
बाँधे कलाई।
3-
छूटे न कभी
तेरा मेरा ये प्यार
भैया हमार
4-
राखी की मौली
लिए आई बहना
अक्षत - रोली।
5-
रक्षा बंधन
इक पाक त्यौहार
जैसे चंदन। 
6-
राखी त्यौहार
देती तुझे बहना
दुआ अपार। 
7-
हिस्सा न पैसा
सुख दुःख में रहें
साथ हो ऐसा ।
8-
है अनमोल
रिश्ता पैसों से भैया
इसे न तोल ।
9-
राखी बंधाने
आसमां से उतरे
चाँद सितारे ।
10-
चली चिरैया
लिए राखी की डोर
भैया की ओर ।

हीर  …