Monday, November 10, 2008

यह कैसी आजा़दी है?

अभी-अभी बम के धमाको़ से
चीख़ उठा है शहर
बच्‍चे, बूढे,जवान
खून से लथपथ
अनगिनत लाशों का ढेर
इस हृदय वारदात की
कहानी कह रहा है

ओह!
यह कैसी आजा़दी है
जो घोल रही है
मेरे और तुम्‍हारे बीच
खौ़फ, आग और विष का धुआँ?
हमारे होठों पे थिरकती हंसी को
समेटकर
दुबक गई है
किसी देशद्रोही की जेब में

और हम
चुपचाप देख रहे हैं
अपने सपनों को
अपने महलों को
अपनी आकांक्षाओं को
बारूद में जलकर
राख़ में बदलते हुए.

3 comments:

Unknown said...

दोस्त मूल्क आजाद हुआ था यहां के लोग नही.
लेकिन आपके पंक्तियों के भाव काश के उन चरमपंथियों को समझ में आता। उससे अधिक कहीं हुक्मरानों को...

daanish said...

...hamesha ki tarah bhaav achhe haiN, lekin shilp/lehjaa zra kamzor lga mujhe.. kahee kuchh kami hai.aur "iss hriday vaardaat" ki jagah "iss (hriday.vidaarak)ya (hriday,sparshi) vaardaat" jaisa kuchh hona chahiye...hai na !?! khair.khwaah... ---MUFLIS---

रामकृष्ण गौतम said...

Bahut shandaar posting, padhkar man ko laga ki kuchh padha hai. shbdon ka behatreen sanyojan...
Namaskar!!!