Friday, April 23, 2010

३० नंबर की बीड़ी ......

ज़िन्दगी तेरा ज़िक्र अब ......रात के वजूद पर टिकी सुब्ह का सा है ...जिसे सूरज कहीं रख कर भूल गया है ....इंतजार के पन्ने अब सड़ने लगे हैं ....और दीवारे अभी बहुत ऊंची हैं .....बहुत ......
डालना कुछ और चाहती थी ....इक बड़ी प्यारी सी नज़्म उतरी थी ...पर शब्दों ने मुँह फेर लिया .....सागर की कविता (वही जिसपर हल्का सा विवाद हुआ था ) के एवज में भी कुछ लिखा था वह भी धरा रह गया ......शायद अगली बार ......

जाने कब
मिट्टी के ढेर को
उड़ा ले गयी थी सबा
कब्र की कोख से
उठने लगा था धुआं
रात....अभी बहुत
लम्बी है .....

तूने कभी पीया है
बीड़ी में डालकर
जहरीले अक्षरों का ज़हर ?
नहीं न ?
कभी पीना भी मत
फेंफडे बगावत कर उठेंगे ...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई


और फिर ...
३० नंबर की ये बीड़ी
प्रतिवाद स्वरूप
खड़ी हो जाती है
विल्स के एवज में .....!!

65 comments:

neera said...

क्या खूब कहा है ... औरत की सच्चाई!

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई

nilesh mathur said...

कुछ अलग हट के लिखा है इस बार, एक अलग अंदाज !
औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......
एक औरत की संवेदना को आपने बहुत ही सुन्दर शब्दों में पिरोया है !

Khushdeep Sehgal said...

निशब्द, स्तब्ध और हतप्रभ...

जय हिंद...

मनोज भारती said...

सुंदर कविता ...30 नम्बर बीड़ी ...विल्स के एवज में ...सुंदर प्रतीक ...गहरी पीड़ा ... बहुत खूब ।

राज भाटिय़ा said...

क्या बात है जी बीडी भी ३० नमबरी

स्वप्निल तिवारी said...

behad zabardast kavita...

अनिल कान्त said...

आपकी रचनाओं में जिंदगी दिखाई देती है ....हर बार अलग अलग रूप में

Alpana Verma said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई

---एक कड़वी सच्चाई !
बेरंग हकीकत को कुशलता से बयां करती है आप की यह नज़्म !

Udan Tashtari said...

अद्भुत रचना!!! कोई शब्द नहीं!!

SACCHAI said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

oh ! bahut hi badhiya prastuti ..in alfazoan me dard ko aapne bakhubi se chupaker pesh kiya hai "

" aapki lekhnee ko salaam "

------ eksacchai { AAWAZ }

http://eksacchai.blogspot.com

दिलीप said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......
bhavuk rachna...

M VERMA said...

कब्र की कोख से
उठने लगा था धुआं
रात....अभी बहुत
लम्बी है .....
और फिर
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......
जिन्दगी को करीबी से निहारना और फिर शब्दों के हारमाला से सजाना
सम्वेदना की हद कहाँ है (!)

अजित वडनेरकर said...

चिंगारी को प्रतीक स्वरूप बखूबी उभारा है आपने।
उम्दा रचना।

अजित गुप्ता का कोना said...

30 नम्‍बर की बीडी तो गजब की है। बेहद सटीक प्रतीक।

विनोद कुमार पांडेय said...

तूने कभी पीया है
बीड़ी में डालकर
जहरीले अक्षरों का ज़हर ?
नहीं न ?
कभी पीना भी मत
फेंफडे बगावत कर उठेंगे ...

हरकिरत की बहुत दिनों से पढ़ता आ रहा हूँ आपकी क्षणिकाओं को बहुत सुंदर भाव होते है...आज की यह प्रस्तुति भी लाज़वाब...बेहतरीन अभिव्यक्ति ...बधाई

देवेन्द्र पाण्डेय said...

यह तेवर दमदार है।

..होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

वाह! सफल अभिव्यक्ति।
बधाई।

हाँ.....

बीड़ी का नम्बर बताने के लिए शुक्रिया।

सुशीला पुरी said...

bilkul taze ahsaas..........

हरकीरत ' हीर' said...

बेचैन आत्मा जी ,
आपकी निगाह नंबर पर क्यूँ टिक गई .....??

औरत एक सस्ती बीड़ी ही तो है ..जिसे हर कोई फूंक कर पैरों तले मसल देता है .....!!

kunwarji's said...

maarmik....


kunwar ji

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत नायाब, लाजवाब रचना.

रामराम.

अरुणेश मिश्र said...

लगा कि रचना किसे कहते हैँ ।

मनोज कुमार said...

सभी परिस्थितियों में सन्‍तुलन बनाये रखना प्रसन्‍नता की चाबी है।

vandana gupta said...

तूने कभी पीया है
बीड़ी में डालकर
जहरीले अक्षरों का ज़हर ?
नहीं न ?
कभी पीना भी मत
फेंफडे बगावत कर उठेंगे ...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......
औरत की ज़िन्दगी का बहुत ही मार्मिक चित्रण्…………………पीडा को शब्दों में बखुबी पिरोया है।

भारतीय नागरिक - Indian Citizen said...

वाह!

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ....

अद्भुत सोच....मन की गहराई तक पहुंची....आपकी ये नज़्म जैसे ज़ेहन में बस गयी है....

रजनीश 'साहिल said...

इस बार तो एक अलग ही अंदाज़ में आप सामने आई हैं। बहुत ही अद्भुत लिखा है आपने, ख़ासकर ये आख़िरी पंक्तियां तो बहुत ही उम्दा हैं -

और फिर ...
३० नंबर की ये बीड़ी
प्रतिवाद स्वरूप
खड़ी हो जाती है
विल्स के एवज में .....!!

एक अनकही वेदना आैर आक्रोश को बहुत ही सटीक बिंबों से चित्रित किया है। बहुत बधाई।

वन्दना अवस्थी दुबे said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई
बहुत सुन्दर.

हरकीरत ' हीर' said...

@ राज़ जी,
आपका ब्लॉग नहीं खुलता ...कई बार कोशिश की है ....!!
@ विनोद जी ,
बहुत दिनों से क्षणिकाएं नहीं लिख पाई ...लिखती हूँ जल्द ही ....!

पी.सी.गोदियाल "परचेत" said...

तूने कभी पीया है
बीड़ी में डालकर
जहरीले अक्षरों का ज़हर ?
नहीं न ?
कभी पीना भी मत
फेंफडे बगावत कर उठेंगे ...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

Sach mein bas waah hee kah saktaa hoon !

चैन सिंह शेखावत said...

नया अंदाज़ है.बहुत खूब.

संजय भास्‍कर said...

-एक कड़वी सच्चाई !
बेरंग हकीकत को कुशलता से बयां करती है आप की यह नज़्म

प्रवीण पाण्डेय said...

आपकी रचना पता नहीं क्यों दो बार से अधिक पढ़ता हूँ ? एक बार स्वयं और एक बार मन कहता है ।

रचना दीक्षित said...

वाह !!!!!!!!! क्या बात है..... बहुत जबरदस्त अभिव्यक्ति, बिलकुल नयी . सच है बीडी है तो धुवाँ तो उठना ही है

अरुण अवध said...

आपकी आकलन क्षमता,
कल्पनाशक्ति और
अभिव्यक्ति की सामर्थ्य
अद्भुत है।

Manav Mehta 'मन' said...

pranam, bahut arse baad blog par aaya hun...aur aate hi aapki itni badiya nazm se rubaru mouka mila........

Gautam RK said...

'हीर' जी, अपने तो मेरे ब्लॉग पर बहुत टिप्पणियां छोड़ी हैं... लेकिन मैं आपके ब्लॉग पर पहली बार आया... अब सोच रहा हूँ कि मुझे बहुत पहले आपके ब्लॉग का भ्रमण कर लेना चाहिए था, क्योंकि न जाने कितनी शानदार रचनाओं का पठन मिस कर दिया... खैर! देर से ही सही... अब मैं लगातार आपके ब्लॉग पर आता रहूँगा... आपको शुभकामनाएं!!!


Plz Visit :

http://dhentenden.blogspot.com


"रामकृष्ण"

Anonymous said...

"तूने कभी पीया है
बीड़ी में डालकर
जहरीले अक्षरों का ज़हर?"
अति मार्मिक प्रस्तुति.
"औरत एक सस्ती बीड़ी ही तो है ..जिसे हर कोई फूंक कर पैरों तले मसल देता है .....!! - आपके इस व्यक्तव्य पर सादर अपनी असहमति दर्ज करना चाहूँगा.

दिगम्बर नासवा said...

अफ ... कुछ कहने के काबिल नही रक्खा इस रचना ने ... सलाम है आपकी कलाम को ....

सम्वेदना के स्वर said...

औरत पीती है
हर रोज़ अंधेरी रातों में
मल कर हाथों की लकीरों में छिपी व्यथा
यह सोचती
कि कल ये झुलसी मिलेंगी
मगर कम्बख्त
फीनिक्स की तरह राख के ढेर से निकल कर
नई लकीरों का जाल बन
फिर से खड़ी हो जाती हैं सामने.
.
अनगिनत भारतीय नारियों की व्यथा को छुआ है आपने..

Renu goel said...

३० नंबर की बीडी ... कुछ नई नई सी सोच ... कभी गुनगुनाती कभी धुएं में उडाती जिन्दगी ...
जो नज़्म शब्दों में न ढल सकी उसका भी इन्जार रहेगा

Amitraghat said...

"औरत की दशा जो कि -अक्सर दुर्दशा होती है- का मार्मिक वर्णन, अनसोचे बिम्बों के ज़रिये..."

रश्मि प्रभा... said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई

lagta hai amrita ji ko hi padh rahi hun

शाहिद मिर्ज़ा ''शाहिद'' said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई...
वही अपना अलग अंदाज़...और बस...वाह

कविता रावत said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......
....Gahre bhav sundar bimbon ke saath ek aurat kee peedha kee yatharthparak jindagi prastut ki hai aapne...
Bahut badhai

ओम पुरोहित'कागद' said...

bahut badhiya kavit!laga jaise koi jakham apna hi kured kar dikha diya.badhai ho!
pare bidiyan aale prateekan nu chhad ke hor kuj ni labhya? bidi,jarda,tambaku jehe bhede prateek aapan na bartiye tan e theek hai.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

हरकीरत 'हीर'जी
व्यस्तताओं के कारण विलंब से पहुंचा हू ।

"शस्वरं" पर मेरी रचनाओं की ऑडिओ रिकॉर्डिंग भी लगाई है कल । ( सुनने आइए न !)

"३० नंबर की बीड़ी…" पर अब कुछ भी कहूंगा तो किसी न किसी को दुहराना ही होगा । हां , इस नज़्म की भूमिका भी कई नज़्मों पर भारी है -

"ज़िन्दगी तेरा ज़िक्र अब … रात के वजूद पर टिकी सुब्ह का सा है … जिसे सूरज कहीं रख कर भूल गया है …"
वाह वाह ! क्या बात है !
मंगलकामनाओं सहित …
- राजेन्द्र स्वर्णकार

shyam gupta said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई-----शानदार।.....

-दर्द बहुत थे,
भुला दिये सब;
भूल न पाये,
वे बह निकले,
गज़लें बनकर---

Parul kanani said...

speechless...!!

rashmi ravija said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ...
क्या बात है...बहुत ही बेहतरीन रचना

सूबेदार said...

kabita me bahut gahrai hai
acchhi kabita bhaw purn hai.
acchha laga

सूबेदार said...

kabita me bahut gahrai hai
acchhi kabita bhaw purn hai.
acchha laga

Dimple Maheshwari said...

होशो-हवास अपने सलामत रहे 'जिगर',
मंजिल से पूछ लूंगा कहाँ जा रहा हूँ मैं...

ashokjairath's diary said...

ये नज्में
यूँ ही नहीं उतरती
रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई

Bhavya....Kya Baat Hai!

Shruti said...

होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

ek sach :(

-Shruti

मुकेश कुमार सिन्हा said...

antim pankti .....puri kavita ka sabse special punch hai......"30 number ki bidi" ufff......!!
.
.
.
gahri peera
lekin arth purn!!

kabhi dekhen.....
mere jindagi ka canvess!!
jindagikeerahen.blogspot.com

manu said...

30 No. ki bidee....

kabhi pee nahin...



to kyaa kahein...??

daanish said...

Manu ki baat mt maaniye...
ek number ka..
sachchaa hai ....
phir kuchh naa kehnaa ...kyooooooN ??

अपूर्व said...

पहले भी आया था..मगर भूमिका पढ़ कर ही लौट गया था..आगे नही बढ़ पाया था...खयालों के इन काटों की बाड़ पार कर जज़्बात के जंगलों मे घुसना कितना मुश्किल होता है..और सशक्त कविता...कब्र की कोख ही बहुत ’हांटिंग’ किस्म की बात लगती है..कोख किसी चीज को जज्ब नही करती..सहेज के रखती है..तय वक्त के बाद उसे जिंदगी के हवाले कर देने के लिये...ऐसे मे कब्र की कोख का ख्याल एक नये किस्म का सवाल खड़ा करती है..
..फिर नज़्मों का यह दिलफ़िगार पैकर...एक मुसलसल जलन है..जो हर्फ़ों के बेचैन होंठों पर सुलगने लगती है..किसी बीड़ी की तरह..बस कुछ पल मे राख हो जाने के लिये..हमेशा के लिये..

रफ्ता-रफ्ता धुएँ में
तलाशनी पड़ती है
अपनी परछाई

३० नम्बर का कोई पोशीदा मतलब है क्या यहाँ?

Anonymous said...

bahut hi khubsurat rachna...
aapko padhkar achha laga..
yun hi likhte rahein...
mere blog par aane ka shukriya...
-------------------------------------
mere blog par is baar
तुम कहाँ हो ? ? ?
jaroor aayein...
tippani ka intzaar rahega...
http://i555.blogspot.com/

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

हरकीरत जी आपने बहुत ही सुन्दर रचना लिखी है!
चर्चा मंच की इस पोस्ट में आपकी ही चर्चा है!
http://charchamanch.blogspot.com/2010/04/135.html

Manav Mehta 'मन' said...

aapka mere blog par aane ka shukriya aur comments karne ke liye bhi...........

rahi punjabi ki baat to punjabiyat to hmare ragon mein basi hui hai ji....ham 'punjabi khatri' hain........aur vaise maine graduation tak punjabi padhi hai...


aapko meri punjabi mein likhi kalam pasand aayi iske liye shukriya, aap jaisi mahan lekhika is naacheez ki kalam pasand kare is se badi khushi ki baat kya ho sakti hai mere liye....

KALAAM-E-CHAUHAN said...

achhe rachna hai .......

kahs kar ke nazm ko itne pahloon me talashna

सु-मन (Suman Kapoor) said...

औरत की कहानी कलम की जुबानी ।

Avinash Chandra said...

behtareen kavita...soch ko jhakjhorti hui

Arun sathi said...

औरत पीती है
हर रोज़ अँधेरी रातों में
कुछ हथेली पे मल के
होंठों तले दबा लेती है
कुनैन की तरह
ज़िन्दगी को ......

खामोश दर्द..
दिल को छू गया..
सुन्दर अभिव्यक्ति,
भावपूर्ण.