Sunday, April 12, 2009

वक्त की नफ़ासत

आपसब की फरमाइश पर एक पुरानी ही नज़्म पेश कर रही हूँ .....उलझनों के बीच नया कुछ लिख ही नहीं पाई.....यह नज़्म शामिख फ़राज़ जी के ब्लॉग पे भी प्रकाशित हो चुकी है....वादा है अगली बार नया कुछ लेकर आउंगी ....!!


वक्त की नफ़ासत

बरसों पहले
जीवन मर्यादाएं
धूसर धुन्धल चित्र लिए
हस्तरेखाओं की तंग घाटियों में
हिचकोले खाती रहीं.....

उबड़ - खाबड़
बीहडों में भटकती
गहरी निस्सारता लेकर
कैद में छटपटाती
आंखों में कातरता
भय और बेबसी की
आवंछित भीड़ लिए
इक तारीकी पूरे वजूद में
उतरती रही ......

वक्त नफ़ासत पूर्ण तरीके से
सीढियों पर बैठा
तस्वीर बनाता रहा ...

तारों को
छू पाने की कोशिश में
न जाने कितने लंबे समय
और संघर्षों से
गुजर जाना पड़ा .....

आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है
रातों को आती है चाँदनी
दूर पुरनूर वादियों की
गहरी तलहटी से
दिखलाती है मुझे
शिलाओं का नृत्य करना
उच्छवासों से पर्वतों का थिरकना
समुंदरी लहरों के बीच
सीपी में बैठी एक बूंद का
मोती बन जाना
उड़ते हुए पन्ने में
किसी नज़्म का
चुपचाप आकर
मेरी गोद में
गिर जाना

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!!

46 comments:

"अर्श" said...

AAPKI NAZMON KE BAARE ME KYA KAHI JAAYE BAHOT HI SHANDAAR HAI... KAMAAL KA LIKHTI HAI SAB KUCHH JHAKJHORE KE RAKH DETI HAI AAP... AAPKI LEKHANIKO SALAAM...


ARSH

Yogesh Verma Swapn said...

samudri lahron ke beech........................un sawaalon ke jawaab.

behtareen abhivyakti. bahut khoob.

संध्या आर्य said...

kafi khubsurat najam hai .............aise hi likhate rahiye thanks alot........

अनिल कान्त said...

मज़ा आ गया आपकी ये नज़्म पढ़कर ....आनंद की अनुभूति हो रही है

मेरी कलम - मेरी अभिव्यक्ति

डॉ.रूपेश श्रीवास्तव(Dr.Rupesh Shrivastava) said...

हस्तरेखाओं की तंग घाटियों में.....
खूबसूरत और गहरी अभिव्यक्ति है,आपने इस रचना को भले ही पहले लिखा होगा लेकिन इसकी ताज़गी हमेशा बरकरार रहेगी
साधुवाद स्वीकारिये

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!!

हरकीरत जी ,
बहुत वजनदार और गंभीर मंथन से निकली कविता ..बधाई
हेमंत कुमार

Anonymous said...

आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है

सुखद अनुभूति...

आभार...

हें प्रभु यह तेरापंथ said...

तारों को
छू पाने की कोशिश में
न जाने कितने लंबे समय
और संघर्षों से
गुजर जाना पड़ा .....
बहुत सुन्दर नज़्म।
आभार.............

दिगम्बर नासवा said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........

लाजवाब रचना है................
खूबसूरत नज्म है ..........जितनी बार बढो नयी बात समझ आती है

अमिताभ श्रीवास्तव said...

agar main kahu is rachna me apna ek darshan he aour vo rah rah kar mastishk me uchhlta he to shayad galat nahi hogi kyoki digambarji ne bhi usi baat ko pakda he jo mere dimaag me aa rahi thi ki jitni baar padho nau baat samjh aati he...

bahut khoob.

Prakash Badal said...

वाह हरकीरत जी वाह! फिर से एक बार एक अच्छी और सधी हुई नज़्म!

मोहन वशिष्‍ठ said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!!

वाह जी वाह आपकी रचना ने नि:शब्‍द कर दिया

बैसाखी की आप सभी लख लख बधाईयां जी

महेन्द्र मिश्र said...

बहुत बढ़िया नज्म . धन्यवाद.

ओम आर्य said...

kuch aise sawal hote hain Harkeerat ji ki unke jawab un sawalon ko aur vajni kar dete hain..waise poochhne men koi harj nahi hai

hem pandey said...

'आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है'
- इस आशावादी सोच के लिए साधुवाद.

डॉ. मनोज मिश्र said...

अच्छा लिखा है आपने ,बधाई .

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत लाजवाब रचना. शुभकामनाएं.

रामराम.

Mumukshh Ki Rachanain said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....

...................................
आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है



इस सुन्दर प्रस्तुति और सकारात्मक सोंच पर आपको हार्दिक बधाई.

चन्द्र मोहन गुप्त

परमजीत सिहँ बाली said...

हरकीरत जी,बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है।बहुत अच्छी लगी यह रचना।

मोना परसाई said...

उड़ते हुए पन्ने में
किसी नज़्म का
चुपचाप आकर
मेरी गोद में
गिर जाना..
बहुत खूबसूरत हरकीरत जी ,एक स्तर पर आकर कविता कुछ कहती नहीं है बल्कि भावों के रेशमी अहसास से रूह को सहलाती है .आपका लेखन कुछ इसी तरह का है .

सुशील छौक्कर said...

हमारे लिए तो नई है जी। और वो भी बहुत ही बेहतरीन लिखी हुई गहरी बातें कहते हुए। अपनी पसंद की लाईन ढूढने लगा तो कोई एक लाईन नही उठा सका। सारी रचना ही दिल को छू गई।

बाल भवन जबलपुर said...

Achchhee nazm
badhaiyaan

Hari Joshi said...

क्‍या खूब लिखा है-
तारों को
छू पाने की कोशिश में
न जाने कितने लंबे समय
और संघर्षों से
गुजर जाना पड़ा .....
आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है
...लाजबाव।

vijay kumar sappatti said...

bahut sundar rachana harkirat ..
badhai

रजनीश 'साहिल said...

वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!!

bahut khoobsurti se aapne vartmaan ka ek bada sawaal samne rakh diya hai. par afsos ki in sawalon ka jawab dene ke liye abhi bhi unhi jeevan maryadaon aur hastrekhaon ki tang ghaatiyon ka hi prayog kiya jata hai.
baharhaal, bahut shubhkamnaayen.

Dr Mandhata Singh said...

हरकीरत जी बहुत है आपका ब्लाग और दर्द भरी कविताएं।

Dr Mandhata Singh said...

हरकीरत जी बहुत अच्छा है आपका ब्लाग और दर्द भरी कविताएं।

daanish said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!!

waah ! waah !!

---MUFLIS---

sandeep sharma said...

इतने दिनों से चल रहे विवाद के बाद आपकी बहुत ही खूबसूरत रचना पढने को मिली....

बहुत बहुत बधाई....

गर्दूं-गाफिल said...

सीपी में बैठी एक बूंद का
मोती बन जाना
उड़ते हुए पन्ने में
किसी नज़्म का
चुपचाप आकर
मेरी गोद में
गिर जाना

wah ji wah kitna vismit krta hai sach ,utna ji vismit krta hai apki klm se utrta shbd prpat.

गर्दूं-गाफिल said...

happy vaishakhi

RAJ SINH said...

HARKEERAT JEE,

AAPKE DARD KEE ANUBHUTI HAR SAMVEDNA KA 'SHANKHNAAD' BANE ........AUR 'DHAIRYA' SAHLATA RAHE .

AAMEEN !

RAJ

Harshvardhan said...

najm bahut achchi hai.... aap likhte rahiye lagataar....hum padne blog par aate rahenge.....

डॉ .अनुराग said...

आज मैंने
अंधियारों को चीरकर
चाँद से बातें करना
सीख लिया है




गोया यूँ ही चाँद चारो से बाते करती रहिये ओर चांदनी कागजो पे बिखेरती रहिये....हमारी यही दुआ है.....उर्दू के साथ साथ हिंदी पर आपकी पकड़ खूब है.....

Alpana Verma said...

आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ...
वाह! बहुत खूब!
बहुत ही खूबसूरत नज़्म है हरकीरत जी.
[ग़नीमत है आप के ब्लॉग के मिजाज़ तो बदले!मेरे लिए तो यह भी नयी नज़्म ही है...आप की अगली पेशकश का इंतजार रहेगा.]

neera said...

एक-एक शब्द अपने आप में कविता है और पूरी नज़्म अहसासों से परसा आकाश...

गौतम राजऋषि said...

वक्त की नफ़ासत ही तो है जो भटकाती है हम सब को यत्र-तत्र सर्वत्र...
आशा है, उन तमाम विवादों से परे कुछ हल्का हुआ होगा मन आपका...

एक ताज़ी नज़्म की प्रतिक्षा में

कडुवासच said...

... बेहद खूबसूरत, प्रभावशाली व प्रसंशनीय अभिव्यक्ति है!!!!!!!

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

रचना बहुत अच्छी लगी,बधाई।
मैनें आप का ब्लाग देखा। बहुत अच्छा
लगा।आप मेरे ब्लाग पर आयें,यकीनन अच्छा
लगेगा और अपने विचार जरूर दें। प्लीज.....
हर रविवार को नई ग़ज़ल,गीत अपने तीनों
ब्लाग पर डालता हूँ। मुझे यकीन है कि आप
को जरूर पसंद आयेंगे....
- प्रसन्न वदन चतुर्वेदी

kumar Dheeraj said...

आपने बेहद खूबसूरत नज्म पेश किया है । पूरा नज्म पढ़ने के लायक है । नज्म की ये पंक्तिया मुझे काफी अच्छी लगी ।आज जब
दूर दरख्तों से
छनकर आती धूप
थपथपाती है पीठ मेरी
धैर्य सहलाता है घाव
हवाएं शंखनाद करतीं हैं
तब मैं ....
वे तमाम तपते हर्फ़
तुम्हारी हथेली पे रख
पूछती हूँ
उन सारे सवालों के
जवाब ...........!! शुक्रिया

Praveen kumar Bhatt said...

muje taarif karni nahi aati lekin itna hi kah sakta hu ki pada to apnapan laga.
praveen bhatt
http://insideuttarakhand.blogspot.com se

manu said...

अरे वाह हरकीरत जी,
शानदार नज़्म लिखी है आपने ...पढ़ते पढ़ते किसी और ही दुनिया का नजारा हो गया ..
बेहद अच्छा लगा आज तो आपको पढ़ना ....मैं पागल इतने दिनों से सवेरे शाम आपके ब्लॉग पर आकर खाली कमेंट ही पढ़े जा रहा था.......
असल में तब मूड ही ना था पढने का....
बहुत प्यारी नज्म लगी है ...

डिम्पल मल्होत्रा said...

yeh tmaam tapte haraf tumharee htheli pe rakh puchtee hun un sare swalo ke jwaab......kya kahun main?

Rinku said...

pehle aap is link mein jakar google adsense mein join kijiye phie aage bataunga
https://www.google.com/adsense/www/en_US/adsense_india.html?sourceid=aso&subid=in-en_us-ha-google_lptest&utm_medium=ha&utm_term=adsense

Harash Mahajan said...

Bahoot hi behtareen tehreereiN haiN aapki

Manoshi Chatterjee मानोशी चटर्जी said...

क्या बात है।