Thursday, August 30, 2012

३१ अगस्त ....

३१ अगस्त ....

 नींव हिली ....
देह थरथराई ....
नीले पड़े होंठों पर
इक फीकी सी मुस्कराहट थी ....
''इक नज़्म का जन्म हुआ है ''


आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!

41 comments:

विभा रानी श्रीवास्तव said...

आज आप का जन्मदिन है ?

devendra gautam said...

कंघी के टांके जितने टूटें उससे दुगने जुड़ते जाएँ,जन्मदिन मुबारक हो हरकीरत जी!

केवल राम said...

आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!

वास्तविकता तो यही है इस जीवन की .....लेकिन आशा है कि इसे आगे ले जाती रहती है ......कंघी के टाँके की तरह इसके टाँके भी टूटते रहते हैं ....और फिर दो छोर बच जाते हैं, लेकिन दोनों छोरों में फिर कोई उम्मीद नहीं बचती ......!
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें ...सीधे दिल से .....!

Santosh Kumar said...

आपको जन्म-दिन की ढेर सारी शुभकामनायें.
प्रभु आपको ढेर सारी खुशियाँ दे.

Arvind Mishra said...

आत्मिक शुभकामनाएं और बधाई और नज्म की खुशनसीबी है जो आपके यहाँ जन्मीं,सद्य प्रसूता हई -उसे भी आशीष -

प्रवीण पाण्डेय said...

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें..

सदा said...

जन्‍मदिन मुबारक हो ... आपको

ANULATA RAJ NAIR said...

बधाई बधाई बधाई .......
आज आपके जन्मदिन पर मुझे तोहफा मिला....
आज मेरी पोस्ट पर किसी ने लिखा कि मुझे पढ़ कर उन्हें हीर जी की याद आई :-)
बहुत खुश हूँ.....
शुभकामनाएं और प्यार...

अनु

रंजू भाटिया said...

जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हीर जी ...

इस्मत ज़ैदी said...

सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो

आशा बिष्ट said...

जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें..

प्रतुल वशिष्ठ said...

आपकी उम्र की कंघी में कुल कितने टाँके हैं?
उनमें कितने सीधे और कितने बाँके हैं?
बाँके वाले टाँकों को पिय जूँ ही झाँके है,
या फिर सीधे टाँके अब खालिस माँ के हैं?

आदरणीया हीर जी,
जन्मदिवस की शुभकामनाएँ!!

Maheshwari kaneri said...

उम्र की कंघी के टांके में अनुभवो का तार भी तो जुड़ता है..न.. आपको जन्म-दिन की ढेर सारी शुभकामनायें.

रश्मि प्रभा... said...

कौन कहता है तेरा होना किसी तारीख में है अमृता
तू तो अपने नज़्म से परे इमरोज़ के इमरोज़ में है ...

शारदा अरोरा said...

janm din ki badhai...kamaal hai Amrita Pritam ke janm din vale din hi aapka janm hua...

Anonymous said...

हीर और अमृता एक ही दिन जन्मे.......इससे अच्छा सौभाग्य और क्या होगा......सालगिरह की बहुत बहुत मुबारकबाद ।

Anupama Tripathi said...

janmadin ki dher sari shubhkamnayen ....

दीपिका रानी said...

बहुत बहुत शुभकामनाएं... आप ऐसे ही बेहतरीन लिखती रहें..

Ramakant Singh said...

आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!

ज़िन्दगी को बड़ी खूबसूरती से उकेरने का प्रयास किया है

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

शुभकामनाएँ!
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (01-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!

शिवम् मिश्रा said...

जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद !


कभी ये लगता है अब ख़त्म हो गया सब कुछ - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !

HARSHVARDHAN said...

जन्मदिन की बहुत -बहुत बधाई । एक बार मेरे ब्लॉग "ज्ञान - संसार " पर भी पधारे । धन्यवाद

Charanjeet said...

khoob
je janam din di wadhaayi;te dua umr-daraaz-o-sehtyaab de layi

Amit Chandra said...

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए.

डॉ टी एस दराल said...

बल्ले ओये !
आज ही देख पाया .
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें .
उम्र के टांके तो एक एक कर टूटेंगे ही, लेकिन इस पल को खूब एन्जॉय किया जाए .
अपने जन्मदिन पर स्वयं को ख़ुशी होनी ही चाहिए .

Onkar said...

जन्मदिन मुबारक हो

अशोक सलूजा said...

जियो..जितना दिल चाहे ..पर स्वस्थ !
शुभकामनायें!

BS Pabla said...

बधाई शुभकामनाएँ हरकीरत जी

वृजेश सिंह said...

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जिंदगीं के गुजरते सालों औऱ कंघी की उपमा अद्भुत है। शुक्रिया।

डॉ. मोनिका शर्मा said...

हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें , जो शब्द चुने वो हृदयस्पर्शी हैं .....

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

देर से ही सही .....जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें

दिगम्बर नासवा said...

जनम दिन की बधाई ...
जीवन की असलियत लिखी है आपने ...

amit kumar srivastava said...

हार्दिक शुभकामनाएं |

ashish said...

हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें

mridula pradhan said...

janmdin mubarak.....

दर्शन कौर धनोय said...

janamdin ki mubarakbad...

Dr.NISHA MAHARANA said...

belated happy bday to you......

Asha Joglekar said...

जनमदिन मुबारक हीर जी । एक और कामयाब साल गुजरा है ऐसे ही बहुत से आयेंगे यश और कीर्ती लिये ।

ਬਲਜੀਤ ਪਾਲ ਸਿੰਘ said...

ਜਨਮ ਦਿਨ ਮੁਬਾਰਕ--ਲੇਟ ਲਈ ਮੁਆਫੀ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹਾਂ

Madhur said...

उम्र की बढ़ती हुई अंक तालिका
तेरे लिखने का वो हुनर
अपनी कलम से उन सफाह पन्नों पे
दर्द की स्याही से जो तुमने लिखा
वो अमर होगा

आज तुम्हारी घटती हुई हई उम्र की
अंक तालिका को देखते हुए
संशय में हूँ
तुम्हे मुबारक बाद दू या
उम्र की कंघी का जो काँटा टूटा
उस पर अफ़सोस करु
बहरहाल रीत तो यही है
के जन्मदिन पर मुबारकबाद ही होती है
तो मेरी तरफ से भी कबूल करो
ये मुबारकबाद

Madhur said...

उम्र की बढ़ती हुई अंक तालिका
तेरे लिखने का वो हुनर
अपनी कलम से उन सफाह पन्नों पे
दर्द की स्याही से जो तुमने लिखा
वो अमर होगा

आज तुम्हारी घटती हुई हई उम्र की
अंक तालिका को देखते हुए
संशय में हूँ
तुम्हे मुबारक बाद दू या
उम्र की कंघी का जो काँटा टूटा
उस पर अफ़सोस करु
बहरहाल रीत तो यही है
के जन्मदिन पर मुबारकबाद ही होती है
तो मेरी तरफ से भी कबूल करो
ये मुबारकबाद