३१ अगस्त ....
नींव हिली ....
देह थरथराई ....
नीले पड़े होंठों पर
इक फीकी सी मुस्कराहट थी ....
''इक नज़्म का जन्म हुआ है ''
आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!
नींव हिली ....
देह थरथराई ....
नीले पड़े होंठों पर
इक फीकी सी मुस्कराहट थी ....
''इक नज़्म का जन्म हुआ है ''
आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!
41 comments:
आज आप का जन्मदिन है ?
कंघी के टांके जितने टूटें उससे दुगने जुड़ते जाएँ,जन्मदिन मुबारक हो हरकीरत जी!
आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!
वास्तविकता तो यही है इस जीवन की .....लेकिन आशा है कि इसे आगे ले जाती रहती है ......कंघी के टाँके की तरह इसके टाँके भी टूटते रहते हैं ....और फिर दो छोर बच जाते हैं, लेकिन दोनों छोरों में फिर कोई उम्मीद नहीं बचती ......!
आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें ...सीधे दिल से .....!
आपको जन्म-दिन की ढेर सारी शुभकामनायें.
प्रभु आपको ढेर सारी खुशियाँ दे.
आत्मिक शुभकामनाएं और बधाई और नज्म की खुशनसीबी है जो आपके यहाँ जन्मीं,सद्य प्रसूता हई -उसे भी आशीष -
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें..
जन्मदिन मुबारक हो ... आपको
बधाई बधाई बधाई .......
आज आपके जन्मदिन पर मुझे तोहफा मिला....
आज मेरी पोस्ट पर किसी ने लिखा कि मुझे पढ़ कर उन्हें हीर जी की याद आई :-)
बहुत खुश हूँ.....
शुभकामनाएं और प्यार...
अनु
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हीर जी ...
सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो
जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें..
आपकी उम्र की कंघी में कुल कितने टाँके हैं?
उनमें कितने सीधे और कितने बाँके हैं?
बाँके वाले टाँकों को पिय जूँ ही झाँके है,
या फिर सीधे टाँके अब खालिस माँ के हैं?
आदरणीया हीर जी,
जन्मदिवस की शुभकामनाएँ!!
उम्र की कंघी के टांके में अनुभवो का तार भी तो जुड़ता है..न.. आपको जन्म-दिन की ढेर सारी शुभकामनायें.
कौन कहता है तेरा होना किसी तारीख में है अमृता
तू तो अपने नज़्म से परे इमरोज़ के इमरोज़ में है ...
janm din ki badhai...kamaal hai Amrita Pritam ke janm din vale din hi aapka janm hua...
हीर और अमृता एक ही दिन जन्मे.......इससे अच्छा सौभाग्य और क्या होगा......सालगिरह की बहुत बहुत मुबारकबाद ।
janmadin ki dher sari shubhkamnayen ....
बहुत बहुत शुभकामनाएं... आप ऐसे ही बेहतरीन लिखती रहें..
आज उम्र की कंघी का
इक और टांका टूट गया .......!!
ज़िन्दगी को बड़ी खूबसूरती से उकेरने का प्रयास किया है
शुभकामनाएँ!
बहुत अच्छी प्रस्तुति!
इस प्रविष्टी की चर्चा कल शनिवार (01-09-2012) के चर्चा मंच पर भी होगी!
सूचनार्थ!
जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद !
कभी ये लगता है अब ख़त्म हो गया सब कुछ - ब्लॉग बुलेटिन ब्लॉग जगत मे क्या चल रहा है उस को ब्लॉग जगत की पोस्टों के माध्यम से ही आप तक हम पहुँचते है ... आज आपकी यह पोस्ट भी इस प्रयास मे हमारा साथ दे रही है ... आपको सादर आभार !
जन्मदिन की बहुत -बहुत बधाई । एक बार मेरे ब्लॉग "ज्ञान - संसार " पर भी पधारे । धन्यवाद
khoob
je janam din di wadhaayi;te dua umr-daraaz-o-sehtyaab de layi
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए.
बल्ले ओये !
आज ही देख पाया .
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें .
उम्र के टांके तो एक एक कर टूटेंगे ही, लेकिन इस पल को खूब एन्जॉय किया जाए .
अपने जन्मदिन पर स्वयं को ख़ुशी होनी ही चाहिए .
जन्मदिन मुबारक हो
जियो..जितना दिल चाहे ..पर स्वस्थ !
शुभकामनायें!
बधाई शुभकामनाएँ हरकीरत जी
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। जिंदगीं के गुजरते सालों औऱ कंघी की उपमा अद्भुत है। शुक्रिया।
हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें , जो शब्द चुने वो हृदयस्पर्शी हैं .....
देर से ही सही .....जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें
जनम दिन की बधाई ...
जीवन की असलियत लिखी है आपने ...
हार्दिक शुभकामनाएं |
हार्दिक शुभकामनायें स्वीकारें
janmdin mubarak.....
janamdin ki mubarakbad...
belated happy bday to you......
जनमदिन मुबारक हीर जी । एक और कामयाब साल गुजरा है ऐसे ही बहुत से आयेंगे यश और कीर्ती लिये ।
ਜਨਮ ਦਿਨ ਮੁਬਾਰਕ--ਲੇਟ ਲਈ ਮੁਆਫੀ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹਾਂ
उम्र की बढ़ती हुई अंक तालिका
तेरे लिखने का वो हुनर
अपनी कलम से उन सफाह पन्नों पे
दर्द की स्याही से जो तुमने लिखा
वो अमर होगा
आज तुम्हारी घटती हुई हई उम्र की
अंक तालिका को देखते हुए
संशय में हूँ
तुम्हे मुबारक बाद दू या
उम्र की कंघी का जो काँटा टूटा
उस पर अफ़सोस करु
बहरहाल रीत तो यही है
के जन्मदिन पर मुबारकबाद ही होती है
तो मेरी तरफ से भी कबूल करो
ये मुबारकबाद
उम्र की बढ़ती हुई अंक तालिका
तेरे लिखने का वो हुनर
अपनी कलम से उन सफाह पन्नों पे
दर्द की स्याही से जो तुमने लिखा
वो अमर होगा
आज तुम्हारी घटती हुई हई उम्र की
अंक तालिका को देखते हुए
संशय में हूँ
तुम्हे मुबारक बाद दू या
उम्र की कंघी का जो काँटा टूटा
उस पर अफ़सोस करु
बहरहाल रीत तो यही है
के जन्मदिन पर मुबारकबाद ही होती है
तो मेरी तरफ से भी कबूल करो
ये मुबारकबाद
Post a Comment