Sunday, May 31, 2009

वह लाल दुपट्टा .....

वह लाल दुपट्टा .....


(१)

बरसों पहले
जो तुम
इक धूप का टुकड़ा
मेरे आँगन में
रोप गए थे
अब उसमें
मुहब्बत के बीज
उगने लगे हैं
शायद अबके
नागफनी खिल उठे .......!!


(२)

आज
न जाने क्या बात हुई
छितरे बादल
आवारा टुकडियों में
चाँद से
अटखेलियाँ करते रहे
मैंने रोशनदान से झाँका
रात भी करवट बदल
सोने का बहाना
कर रही थी ......!!


(३)

आज ये
दोपहर की
लम्बी सांसें
न जाने क्यों
उम्मीद के धागे
बुनने लगीं है
रब्बा....!
वह लाल दुपट्टा आज भी कहीं
मेरे पास पड़ा है ....!!

55 comments:

डॉ. मनोज मिश्र said...

तीन के तीनो बेहतरीन .

अजय कुमार झा said...

pehlaa kaam aaj se apko follow karta hoon taki aage se koi behtareen rachna na chhote , aapka naam suna tha aur theek suna tha ...

हरकीरत ' हीर' said...

सबसे पहला कमेन्ट मैं ही दे रही हूँ ....इस क्षमा के साथ कि इस बार मैं व्यस्तता के कारण शिलांग यात्रा का विवरण नहीं लिख पाई ...अगली बार कोशिश करुँगी .....अनुराग जी का अनुरोध था नज़्म का ....ये कुछ क्षणिकाएं उन्हीं को समर्पित हैं.....!!

समय चक्र said...

रब्बा....!
वह लाल दुप्ट्टा
आज भी कहीं
मेरे पास पड़ा है ....!!

बहुत खूब आपकी रचना पढ़कर यह गीत याद आ गया " मेरा लाल दुपट्टा मलमल का " बहुत सुन्दर

Anonymous said...

बेहतरीन.... ..... जहाँ तक मैंने महसूस किया है आपकी नज्मों में उदासी का रंग ज्यादा गहरा होता है.... कोई खास वजह....

Anonymous said...

दिल को छू लेने वाली रचनाए
बधाई

"अर्श" said...

TINO KI TINO KSHANIKAAYEN KAMAAL KI HAI .... BEHATARIN AUR ADBHUT HAI ... SABSE PAHALAA TO PADH KE JAISE AWAAK RAH GAYAA THA... AISAA LAGAA JAISE KHUD GULZAAR SAHIB KO PADH RAHAA HUN WAHI MULATAH AISE SHABDON KA UPYOG KARTE HAI MAGAR AAPNE JIS TARAHSE INKA PRAYOG KIYA HAI AAPNE AAP ME BEMISHAAL HAI AUR BHAV KE KYA KAHANE KAMAAL KI BAAT KAHI HAI AAPNE ... BAHOT BAHOT BADHAAYEE APAKO...




ARSH

अनिल कान्त said...

mujhe aapka likha hua padhkar bahut achchha lagta hai

Mithilesh dubey said...

दिल को छू लेने वाली रचना है। बहुत बढिया। धन्यवाद इस सुन्दर रचना के लिए।

Unknown said...

dhhop k tukde se jab muhabbat ki naagfani khil uthe toh raushandan par lal dupatta mat latkana....varna chand athkheliyan karna bhool jaayeega kyonki voh tumhe dekhne dooooooooooor se aayega toh bechare ka saans phool jaayega
ACHHI RACHNAYEN>>>>
badhaiyan!!!

ताऊ रामपुरिया said...

बहुत खूबसूरत .

रामराम.

जयंत - समर शेष said...

Tooooooooooooooooooo
Gooooooooooooooooood.

Shabd kam hain.
Dhoop jyaadaa hai.

~Jayant

manas bharadwaj said...

मुहब्बत के बीज
उगने लगे हैं
शायद अबके
नागफनी खिल उठे .......!!


kyaa baat hai ........

गौतम राजऋषि said...

सोचता हूँ आपसे विनती करूँ कि एक बार, कम-से-कम एक बार तो किसी नज़्म के क्लाईमेक्स को सुखांत रखिये मैम...
फिर सोचता हूँ कि नहीं ! पढ़ने का सऊर तो मुझे ही लाना होगा... इस एंटी-क्लाईमेक्स में ही तो हरकीरत-नज़्मों की खूबसूरती रची-बसी है।

शायद अबके धूप में नागफनी खिल उठे कि रात फिर से करवट बदल कर सोने का बहाना कर रही है

"इक दर्द" की हस्ताक्षरित प्रति की प्राप्ति के लिये क्या जतन करने पड़ेंगे? आप अनुमति दें, तो वहीं आपके करीबी शहर से मेरा एक नुमाइंदा मेरी ओर से इस अनमोल नज़्मों की किताब को ले सकता है जो मुझ तक सैन्य-डाक से यहा~म पहुँच जायेगा///

Vinay said...

बहुत ख़ूब~

batkahi said...

muhabbat ke beej..se lekar...ummeed ke dhage...tak ki lalak bhari aur aashavadi udan par ham pathakon ko le jane ka khubsurat hausla aapne kiya....ham apki rachnatmak yatra ke is prasthan bindu ka istakbaal karte hain harkeeratji...dubara parda uthne ka intjaar rahega

mehek said...

आज
न जाने क्या बात हुई
छितरे बादल
आवारा टुकडियों में
चाँद से
अटखेलियाँ करते रहे
मैंने रोशनदान से झाँका
रात भी करवट बदल
सोने का बहाना
कर रही थी ......!!

waah bahut hi sunder,teeno rachana bahut pasand aayi.

Asha Joglekar said...

शब्द तो शायद ही बयाँ कर पाएं जोमै महसूस कर रही हूँ । बहुत बहुत बहुत ही सुंदर ।

daanish said...

आज ये
दोपहर की
लम्बी सांसें
न जाने क्यों
उम्मीद के धागे
बुनने लगीं है

anjaani aashankaaoN ke aage jb
aashaaoN ki kiraneiN athkheliyaaN
karne lageiN, to armaanoN ki karvatoN par vishwaas kar lena
jaayaz hota hai....

bahut hi achhi aur umdaa rachnaaeiN
bhaavnaaoN ki bahut hi sundar abhivyaktee . . . .

badhaaee svikaareiN

---MUFLIS---

Anonymous said...

अनुपम प्रस्तुति.....शुभकामनायें......यात्रा विवरण की प्रतीक्षा में....साभार
हमसफ़र यादों का.......

Yogesh Verma Swapn said...

wah. teenon rachnayen behtareen. badhai sweekaren.

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

क्या अभिव्यक्ति है अव्यक्त प्रेम की.....वाह..

ओम आर्य said...

खुबसुरत रचना..........यह सिर्फ आप ही लिख सकती है......बहुत खुब

Sajal Ehsaas said...

as usual...brilliant :)

"rabba" shabd ka prayog gazab laga!..pata nahi kyon par is shabd ka achha khasa asar lagaa

डिम्पल मल्होत्रा said...

आज ये
दोपहर की
लम्बी सांसें
न जाने क्यों
उम्मीद के धागे
बुनने लगीं है
रब्बा....!
वह लाल दुप्ट्टा
आज भी कहीं
मेरे पास पड़ा है ....speechless....

रंजू भाटिया said...

तीनो ही अंदाज़ बेहद भाये .बहुत बढ़िया लगी तीनों

मुकेश कुमार तिवारी said...

हरकीरत जी,

मैंने पहले भी यही कहा है कि आप शब्दों को बहुत अच्छे से जानती हैं जैसे कि किसी आँगन में कोई चुनता है गेंहू का दाना भूसर से।

अभिव्यक्तियों में शब्दों के अनुप्रयोग शायद ऐसी ही कोई शोध होना चाहिये।

लाजवाब रचनायें।

सादर,


मुकेश कुमार तिवारी

मुकेश कुमार तिवारी said...

हरकीरत जी,

मैंने पहले भी यही कहा है कि आप शब्दों को बहुत अच्छे से जानती हैं जैसे कि किसी आँगन में कोई चुनता है गेंहू का दाना भूसर से।

अभिव्यक्तियों में शब्दों के अनुप्रयोग शायद ऐसी ही कोई शोध होना चाहिये।

लाजवाब रचनायें।

सादर,


मुकेश कुमार तिवारी

सुशील छौक्कर said...

तीनों क्षणिकाएं बहुत ही जबरद्स्त रुप में लिखी गई है। लाल दुप्ट्टा कुछ ज्यादा ही पसंद आया।

मीनाक्षी said...

रात भी करवट बदल
सोने का बहाना
कर रही थी ......!!
इन पंक्तियों में कुछ अपने मन के भाव दिखे... वैसे पूरी रचना भावभीनी...

संजय तिवारी said...

दिल को छू लेने वाली रचनाए
तीनो बेहतरीन .
बधाई ...

नीरज गोस्वामी said...

अद्भुत रचनाएँ...लाजवाब.

नीरज

दिगम्बर नासवा said...

बेहतरीन......लाजवाब.teenon rachnaayen nayee रंग में...........अलग andaaz में...........कितनी ajeeb बात है आज मैंने भी ३ choti choti rachnayen अपने blog पर daali हैं...............laal dupatta और baadal का tukdaa ..... adhbhudh हैं

रश्मि प्रभा... said...

बहुत-बहुत ही अच्छी रचनाएँ

ऋषभ कृष्ण सक्सेना said...

pahlee kshanikaa vaakai zabardast hai... shaandaar

रंजना said...

बेहतरीन......लाजवाब........दिल को छू लेने वाली रचनाए ! तीन के तीनो बेहतरीन !!

डॉ .अनुराग said...

देखिये न ....किताबो से परे आकर कितनी खूब नज्मे आयी है.....हमने भी तो बस यही गुजारिश की थी....(जबरिया वादा लेकर ) .पहली नज़्म के बारे में कुछ नहीं कहूँगा ...आपको अपना एक शेर भेजूंगा ....अब बाकी नज़मो पे एक नजर .

मैंने रोशनदान से झाँका
रात भी करवट बदल
सोने का बहाना
कर रही थी ......!!
सुभानालाह .......



रब्बा....!
वह लाल दुपट्टा आज भी कहीं
मेरे पास पड़ा है ....!!

क़त्ल!!!!!!

डॉ .अनुराग said...

ओर हाँ किताब कैसे पहुचेंगी हम तक .इस पर भी कुछ रौशनी डाले...एक बड़ा सा शुक्रिया फेंका है आसमान में शायद अब पहुंचा के अब पहुंचा......

प्रिया said...

harkirat ji,
Kavita ki teen contradictory forms...aur aapka andaaz ...sakaratmakta ke saath bahut bhaya is baar... Mubarak ho !

गर्दूं-गाफिल said...
This comment has been removed by the author.
गर्दूं-गाफिल said...

शायद अबके
नागफनी खिल उठे .......!!

बहुत खूब
शानदार नज्म पर मेरे ये शेर निछावर


नागफनी आँखों में लेकर सोना हो पाता है क्या
उम्मीदों में उलझके कोई चैन कहीं पाता है क्या

बीज मोहब्बत के रोपे फिर छोड़ गए रुसवाई में
दर्द को मैंने कैसे भोगा कोई समझ पाताहै क्या

धुप का टुकडा हुआ चांदनी खुसबू से लबरेज़ हुआ
चाँद देख कर दूर देश में याद कोई आता है क्या

Anonymous said...

awesome !!! all three are very good.

रजनीश 'साहिल said...

bahut hi behtareen....

lajawab vimb prayog.

शोभना चौरे said...

मैंने रोशनदान से झाँका
रात भी करवट बदल
सोने का बहाना
कर रही थी .....
VAH BHUT KHOOB
RAT SE ASI UMEED NHI THI .
ABHAR

राज भाटिय़ा said...

तीनो एक से बढ कर एक, लेकिन पहली कविता दिल के पास लगी.
धन्यवाद

pritigupta said...

padh kar zoobaa khamosh hai alfaaz tatolne par bhii nahi milta

utkrasht
priti

pritigupta said...

Meri kahani gaanth par comments ke liye shukriya. apki yatra vritant kaa besabri se intzaar hai
priti

अबयज़ ख़ान said...

इतनी शानदार है कि मेरे पास अल्फ़ाज़ नहीं हैं। बहुत ख़ूब हरकीरत जी..

राजीव थेपड़ा ( भूतनाथ ) said...

बहुत बार कुछ कहने को ही नहीं होता...या कि कहने को कुछ बचता ही नहीं....आज भी शायद वही दिन है....!!

RAJ SINH said...

आपकी कविता में बिखरे बिम्बों का अंतर मन से जोड़ने का सौन्दर्य ......और उनके द्वारा अनुभूति की सहज अभिव्यक्ति ..........अनूठे प्रयोग हैं .

आशा है आगे भी मिलेगा यही आनंद .

manu said...

वाह साहब ,,,
क्या कही हैं आपने तीनो रचनाएँ,,,
नाग फनी ,,,,
सोने का बहना,,,

और
लाल दुपट्टा,,,
आज भी कहीं मेरे पास पडा है,,,,,
गौतम जी,
ये रिक्वेस्ट तो हम भी कर चुके है कई बार के कुछ तो ,,,कभी तो ऐसा कहिये के जो दर्द में डूबा ना हो,,,, मगर कोई फायदा नहीं,,,उल्टे हमें ही इस दर्द का आदि बना दिया गया है,,, पर खैर,,

सुना है दर्द बढ़ जाने से भी आराम मिलता है
दवा का फिर कहो अहसां उठाये क्यों भला कोई,

karuna said...

हरकीरत जी मेरी होंसला अफजाई के लिए शुक्रिया ,
वह लाल दुपट्टा आज भी कहीं पड़ा है ,क्या भाव हैं ....
पड़ा हुआ दुपट्टा इसी तरह दर्द भरी नज़्म लाएगा ,लाइए दुपट्टा हमें दे दीजीये ,अग्रिम क्षमा के साथ ----

vijay kumar sappatti said...

harkirat

just one word for all this compositions .......

" ULTIMATE "

These are your very best.

regards

निर्मला कपिला said...

aaj na jaane kyaa baat hui------------bahut hee bhavmay abhvyakti hai badhai

Pankaj Upadhyay (पंकज उपाध्याय) said...

na jaane kaise aaj talak idhar nahin aaya aur sach maniye bahut afsos ho raha hai..aapki saari posts padhta hoon main agar samay milta hai to..Kya likhti hain aap..

ekdam khatarnaak...