Saturday, November 2, 2013

आज जलेंगे दीये उजाले के

आज जलेंगे दीये उजाले के
संग मेरे रौशनी का जहां होगा
जीत के जश्न की तैयारी कर लो
आज अंधेरों का ज़िक्र न यहाँ होगा


दीपावली की शुभकामनाओं सहित पेश हैं कुछ हाइकू ......
  
(१)
जलाया दीप
आँगन में साजन
तेरे नाम का
(२)

जलती रही
तेरे इन्तजार में
उम्रों की  बाती
(३)
कोई जला दे
अबके दिवाली में
मन दीपक
(४)
बुझी-बुझी सी
रौशनी दीपक की
बिन है तेरे
(५)
दीप जला न
 प्रीत के तेल बिन
रोये है बाती
(६)
यादों के दीप
जलाऊँ मन मीत
इस दिवाली
(७)

रूठे न कभी
दीपक से ये बाती
बंधे यूँ प्रीत
(८)
दूर कहीं जो
जलता देखूँ दीप
तुझे पुकारूँ

(९)

उदास रात
उजाले का दीपक
जला दो तुम
(१०)
घना  अंधेरा
गुनगुना दो तुम
गीत उजाला
(११)

माटी का दीप
अमावस की रात
बना प्रहरी
(१२)
मंगलमय
पावन दीपावली
मिटे अंधेरा

(१३)
आंधी से लड़ा

हँस -हँस के मिटा
अकेला दीया

(१४)

दीप जलाएं
तम हर कोने से
दूर भगाएं
(१५)

रख के पाँव
तम की छाती पर
दीपक जीता

हीर  …

20 comments:

मेरा मन पंछी सा said...

बहुत ही सुन्दर हाईकु...
दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाएँ...
:-)

vandana gupta said...

सुन्दर प्रस्तुति………

काश
जला पाती एक दीप ऐसा
जो सबका विवेक हो जाता रौशन
और
सार्थकता पा जाता दीपोत्सव

दीपपर्व सभी के लिये मंगलमय हो ……

डॉ टी एस दराल said...

दर्द भरे लेकिन सुन्दर हाइकु !

आज की रात
गम मत करना
होगा उजाला !

दिवाली की शुभकामनाएं जी !

ताऊ रामपुरिया said...

बेहतरीन पर मार्मिक हायकू.

दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.

रामराम.

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति।
--
आपको और आपके पूरे परिवार को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।
स्वस्थ रहो।
प्रसन्न रहो हमेशा।

Onkar said...

सुन्दर हाइकू

Maheshwari kaneri said...

बहुत सुन्दर.. आप को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ।

Vandana Ramasingh said...

बहुत सुन्दर
दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !!

कालीपद "प्रसाद" said...

उत्तम हाइकू !
दीपावली की शुभकामनाएं !
नई पोस्ट आओ हम दीवाली मनाएं!

डॉ सुरेश राय said...

सुन्दर हाईकु...
सुन्दर प्रस्तुति।
दिवाली की शुभकामनाएं

दिगम्बर नासवा said...

जगमगा रहे हैं सभी हाइकू दीपों की तरह ..
दीपावली के पावन पर्व की बधाई ओर शुभकामनायें ...

दीनदयाल शर्मा said...

बहुत सुन्दर प्रस्तुति....दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं....

Ramakant Singh said...

सुन्दर हाईकु...
दीपावली कि हार्दिक शुभकामनाएँ******

सदा said...


उदास रात
उजाले का दीपक
जला दो तुम
....
घना अंधेरा
गुनगुना दो तुम
गीत उजाला
उजाले को पुकारता मन ..... अनुपम भाव
दीपोत्‍सव की अनंत शुभकामनाएं

Asha Joglekar said...

सुंदर हाइकू, अंतिम तो कमाल का।

शिवनाथ कुमार said...

दीप पर्व पर सुन्दर हाइकु
मंगलकामनाएँ !
साभार !

कविता रावत said...

बहुत सुन्दर हाईकु...
दीप पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ!

tbsingh said...

sunder panktiyan,nice feelings

Saras said...

सुन्दर .....!!!
दिए में मैंने भी कुछ देखा हरकीरतजी ......

छोटासा दीया
निस्वार्थता का बिम्ब
कहाया सदा

नन्हा सा दीया
समेट तिमिर को
उजाला किया

ज़रा सा दीया
प्रेम संकेत बन
हमेशा जिया

माटी का दीया
सबल आस बन
आंधी से लड़ा

प्यारा सा दीया
उगा द्वारे हुलास
रिझाय लिया

dokka srinivasu said...

Harkirathaqeer madam

Namaste. Madam happy Diwali wishes to you, to your family members and friends.

Madam your poems are very thoughtful and meaningful. Madam beautiful Deepavali poem.

Madam this is my Diwali message "Lamps of India" which i shared in my Heritage of India blog.

http://indian-heritage-and-culture.blogspot.in/2013/09/lamps-of-india.html

Madam please read my Lamps of India message and give your valuable comments in english.

Madam i hope you like my blog and join as a member to my Heritage of India blog and also having hope to receive one comment for my message from you in english language.