Pages

Pages - Menu

Sunday, February 13, 2011

मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......

है इश्क़ खुदा , इश्क़ ही रब्ब है , इश्क़ ही शीरी-फरहाद बन जाता
कह दो जो दो लफ्ज़ इश्क़ के , हर ज़ख्म दर्द का खुद सिल जाता

फ़रवरी इश्क़ का दिन है ...मोहब्बत का दिन है ...शीरी का दिन है ...फरहाद का दिन है ...हीर-रांझे का दिन है ...सोहणी - महिवाल का दिन है ......तो आइये इस दिन का जश्न मनाते हैं इस नज़्म के साथ ......
आज की नज़्म इस मोहब्बत के नाम .......


मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......


मैं बीज हूँ मोहब्बत का ....
तू इश्क़ की ज़मीं पे उगा जरा
मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......
तू गुनगुना के मुझे देख जरा

मैं सारी हयात तेरे साथ चलूं
तू महबूब मेरा बन तो जरा
मैं ख़त हूँ इक प्यार भरा,मेरी
इक-इक सतर तू पढ़ तो जरा

मैंने गुंध लिया है इसे आटे में
तू कोई रोटी इश्क़ की उतार जरा
बुरकी इश्क़ की मिलकर तोडें
कर अना दिल से हम दूर जरा


मैं चिराग़ हूँ हीर की मज़ार का
परवाना बन तू जल तो जरा
मैं आग हूँ , इक शरमाई हुई ........
तू इस बुत से नकाब उतार जरा ..

मत पढ़ इश्क़ का फतवा जालिम
ये जात खुदा की मान जरा ...
इश्क़ नहीं बसता जिस दिल में
वो हैवान का घर ये मान जरा

मैं चनाब हूँ , मैं रबाब हूँ ...
मैं हुस्नो - इल्म का शबाब हूँ
मैं मुहब्बत का सुर्ख गुलाब हूँ
तू खुश्बुएं लुटा के देख जरा .....

इक ज़ख्म हूँ मैं दर्द भरा ...
तू इश्क़ के धागे से सी जरा
हर दर्द रिस कर बह जायेगा
तू इश्क़ की दवा लगा तो जरा

इक रात हूँ मैं इश्क़ भरी
तू द्वार पे दस्तक दे तो जरा
इस स्याह रात की हथेली पर
कोई रंग हिना का उतार जरा

मैं सोहणी का कच्चा घडा भी हूँ
तू इश्क़ के दरिया में डूब जरा
इस इश्क़ की इबादत को कभी
तू बन के राँझा पढ़ तो जरा

मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
मेरे लब पे रख के लब कभी
तू जाम इश्क़ का उतार जरा

मैं बीज हूँ इक मोहब्बत का
तू इश्क़ की ज़मीं पे उगा जरा
मैं गीत हूँ , तेरे इश्क़ का ......
तू गुनगुना के मुझे देख जरा .....

82 comments:

  1. मैं सोहणी का कच्चा घडा भी हूँ
    तू इश्क़ के दरिया में डूब जरा
    इस इश्क़ की इबादत को कभी
    तू बन के राँझा पढ़ तो जरा

    मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
    मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
    मेरे लब पे रख के लब कभी
    तू जाम इश्क़ का उतार जरा
    kuch der tak maine ise gungunane ki koshish ki , sohni ka nasha hai aisa ki puchiye mat...

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  3. वाह जी !! क्या बात है...

    कोशिश कर रही हूँ गुनगुनाने की ... :)

    ReplyDelete
  4. मैं बीज हूँ मोहब्बत का ....
    तू इश्क़ की ज़मीं पे उगा जरा
    मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......
    तू गुनगुना के मुझे देख जरा
    क्या बात है हरकीरत जी. बहुत सुन्दर. रश्मि जी की तरह मेरा भी मन हुआ, इसे गुनगुनाने का.

    ReplyDelete
  5. तू गुनगुना मैं गीत हूँ
    मुझे चूम ले तेरा मीत हूँ
    ..वाह! वाह! तबियत प्रसन्न करने वाले भाव हैं।

    ReplyDelete
  6. yeh ishk kambakht cheez hi aisi hai...bahut sundar.

    ReplyDelete
  7. हीर जी बहुत सुन्दर प्रस्तुति... सामयिक ..वेलेंटाइन दे पर .. उम्दा ... गीत

    ReplyDelete
  8. वेलेंटाइन डे के दिन इश्क में पगी आपकी ये नज़्म पढ़कर अच्छा लगा।

    ReplyDelete
  9. प्रेम की सार्थक अभिव्यक्ति..... बहुत सुंदर

    ReplyDelete
  10. इश्क की फितरत बहुत नाज़ुक है.
    आप का गीत भी बहुत ही नाज़ुक है.

    इक ज़ख्म हूँ मैं दर्द भरा ...
    तू इश्क़ के धागे से सी जरा
    हर दर्द रिस कर बह जायेगा
    तू इश्क़ की दवा लगा तो जरा

    बहुत ही उम्दा.आपकी कलम को ढेरों सलाम.

    ReplyDelete
  11. मैं ख़त हूँ कोई प्यार भरा एक एक सतर तू पढ़ तो जरा...मैं बीज हूँ मुहब्बत का ...
    क्या कहें ...डूब रहे हैं उतर रहे हैं ...
    बेहद खूबसूरत गीत ...

    मैं गीत कोई गा लेती जो तू गुनगुना जरा लेता
    मैं हंस देती खिलखिलाकर जो तू मुस्कुरा जरा लेता ...

    ReplyDelete
  12. मैं गीत हूँ , तेरे इश्क़ का ......
    तू गुनगुना के मुझे देख जरा .....
    bahut hi sunder bhav

    ReplyDelete
  13. मैं बीज हूँ मोहब्बत का ....
    तू इश्क़ की ज़मीं पे उगा जरा
    मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......
    तू गुनगुना के मुझे देख जरा
    ise kahte prem ki abhivyakti vh bhi prem divas pe badhai

    ReplyDelete
  14. तू गुनगुना मैं गीत हूँ
    मुझे चूम ले तेरा मीत हूँ

    yeh ishk kambakht cheez hi aisi hai...bahut sundar.

    हीर जी बहुत सुन्दर प्रस्तुति...

    ReplyDelete
  15. गुनगुनाने को मजबूर करता है आपका गीत\ बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  16. हीर जी ,बहुत खूबसूरती से एक-एक शब्दों को पिरोया हे और इस शब्द रूपी माला के द्वारा आपका हार्दिक स्वागत करती हु ---बधाइयाँ !!!

    पटना साहिब की धार्मिक -यात्रा पर आकर इज्जत बक्शे |

    ReplyDelete
  17. aapki style se hatkar hai ye nazm heer ji....aur kya khoob hai.....beautiful !
    sachmuch geet hai...goonj raha hai ab tak....

    ReplyDelete
  18. मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
    मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
    मेरे लब पे रख के लब कभी
    तू जाम इश्क़ का उतार जरा

    itna pyra darshati rachna..:)
    happy valentine's day to all!!

    ReplyDelete
  19. प्रेम दिवस की सुन्दर अभिव्यक्ति………गुनगुनाती हुई……………प्रेम दिवस की शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  20. bahut hi khoob
    taarif k liye shabad kam pad rahe hain
    sach main bahut hi shandar likha hain

    ReplyDelete
  21. Bahut hi pyari geet hai.

    badhai.

    hamare angan me bhi padhar kar hame kuchh gyan dene ka nek kaz kare. :) :)

    sukriya.

    ReplyDelete
  22. खूब.. बहुत ही सुन्दर गीत. आज के दिन प्रेम की सम्पूर्ण बात की है आपने. बधाई

    ReplyDelete
  23. मैं चनाब हूँ , मैं रबाब हूँ ...
    मैं हुस्नो - इल्म का शबाब हूँ
    मैं मुहब्बत का इक गुलाब हूँ
    तू खुश्बुएं लुटा के देख जरा .....


    पर हर कोई इन खुशबूओं को लुटाना नहीं जानता ....मर्मस्पर्शी ...

    ReplyDelete
  24. इश्क के दिन की एक सटीक रचना। इश्क के इस नज्म में एहसासों की रंगत ने आज के दिन को और खूबसूरत कर दिया। ज़िंदगी की जद्दो ज़हद में दिल के कोमल अहसासों को काग़ज़ पर उतार पाना आसान काम नहीं, इश्क के दिन की आपको शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  25. मैं बीज हूँ मोहब्बत का ....
    तू इश्क़ की ज़मीं पे उगा जरा
    मैं गीत हूँ तेरे इश्क़ का ......
    तू गुनगुना के मुझे देख जरा

    वाह ...लाजवाब कर दिया है आपकी इन पंक्तियों ने इनमें तो वो जादू है जो हर एक को गुनगुनाने पर मजबूर कर रहा है ।

    ReplyDelete
  26. यह गुनगुनाहट बनी रहे।

    ReplyDelete
  27. हीर जी,

    मुहब्बत की महक है इस नज़्म में.....इश्क इबादत से कम नहीं है......बहुत ही खूबसूरत नज्म......खुदा आपको मुहब्बत से नवाज़े....आमीन|

    ReplyDelete
  28. हीर जी !
    महोहारी गीत जिसे गुनगुनाने को जी चाहे.

    ReplyDelete
  29. बहुत ही सुन्दर रचना, आभार.

    ReplyDelete
  30. dard bhari geet ...aap ki koyi ek aur kaveeta..chhatisgadh ke kisi patra men chapa tha...dinank..11-02-2011 (bol note karake rakha hun...abhi yaad nahi aa raha hai )..bahut-bahut badhai..aap ko..aur bhi mere post par bhi aane aur utsah badhane ke liye...

    ReplyDelete
  31. main geet hu tere ishq ka.....
    harkeerat ji bahut hi khoob

    ReplyDelete
  32. बहुत ही सुंदर.

    रामराम.

    ReplyDelete
  33. 'मैं चिराग हूँ हीर की मज़ार का
    परवाना बन तू jala तो जरा
    ..............................................
    मैं सोहणी का कच्चा घड़ा भी हूँ
    तू इश्क की दरिया में डूब जरा
    आदरणीया हीर जी ,
    बहुत सुन्दर रचना , हर बंद मन को मुग्ध करता है |

    ReplyDelete
  34. ਵਾਹ ਜੀ ਵਾਹ !!
    ਤੁਸੀਂ ਤੇ ਏਸ ਵਾਰ ਕਮਾਲਾਂ ਹੀ
    ਕਿਤਿਯਾੰ ਹੋਯਿਯਾੰ ਨੇ ਜੀ ...
    ਲਫਜਾਂ ਨੂੰ ਮੌਕ਼ੇ ਮੁਤਾਬਿਕ ਢਾਲ ਕੇ
    ਬੜਾ ਸੋਹਣਾ ਗੀਤ ਲਿਖ ਛੱਡਯਾ ਏ......

    ReplyDelete
  35. गाता-गुनगुनाता प्‍यारा नगमा.

    ReplyDelete
  36. इक रात हूँ मैं इश्क़ भरी
    तू द्वार पे दस्तक दे तो जरा
    इस स्याह रात की हथेली पर
    कोई रंग हिना का उतार जरा

    ...दिल कहता है कि यह रचना कभी खत्म न हो और पढते और गुनगुनाते रहो..हरेक पंक्ति मन को छू जाती है. बहुत सुन्दर

    ReplyDelete
  37. harqirat ji
    Wah! kya khoob likha hai aapne ki padhne wale usme duub kar rah jaaye .
    nazren hain ki hatna hi nahi chahati aapki pyar bhari nazmon se.
    bahut hi behatreen .lazwaab ,
    bahut bahut badhai--
    इक ज़ख्म हूँ मैं दर्द भरा ...
    तू इश्क़ के धागे से सी जरा
    हर दर्द रिस कर बह जायेगा
    तू इश्क़ की दवा लगा तो जरा poonam

    ReplyDelete
  38. इक ज़ख्म हूँ मैं दर्द भरा ...
    तू इश्क़ के धागे से सी जरा
    हर दर्द रिस कर बह जायेगा
    तू इश्क़ की दवा लगा तो जरा


    वाह जी वाह , अपने तो हमें एक और रिसर्च का टॉपिक दे दिया ।

    बहुत खूबसूरत नज़्म है ।
    प्रेमपूर्वक लिखी हुई ।

    लेकिन ये दानिश जी क्या कह गए जी पंजाबी में , समझ में नहीं आया ।

    ReplyDelete
  39. मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
    मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
    मेरे लब पे रख के लब कभी
    तू जाम इश्क़ का उतार जरा

    यह नज़्म एहसासों का समुद्र है ....बहुत खूबसूरत

    ReplyDelete
  40. `मैं चिराग़ हूँ हीर की मज़ार का
    परवाना बन तू जल तो जरा '

    रांझा ने यही तो किया था:(

    ReplyDelete
  41. मैं सारी हयात तेरे साथ चलूं
    तू महबूब मेरा बन तो जरा
    मैं ख़त हूँ इक प्यार भरा,मेरी
    इक-इक सतर तू पढ़ तो जरा
    mashallah

    ReplyDelete
  42. आप सभी से क्षमा चाहते हुए .....
    आज मन बहुत ही उदास है .....
    इतनी टिप्पणियों में से मैं
    किसी के भी ब्लॉग पे नहीं जा सकी
    शायद इस स्थिति से निकलने में थोडा वक़्त लगे ....
    तब तक के लिए ...हीर आपके ब्लॉग पे न आ पाए
    तो बुरा न माने ....

    सगेबोब जी से निवेदन है दानिश जी की टिपण्णी का
    अनुवाद दराल जी को बता दें .....

    ReplyDelete
  43. मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
    मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
    मेरे लब पे रख के लब कभी
    तू जाम इश्क़ का उतार जरा

    हीर जी,
    ये valentine day पर विशेष प्रस्तुति लग रही है.

    ReplyDelete
  44. उदासी के ये बादल अपने भीतर दर्द की बेशुमार ख़ुश्बू समाये हुए इस नील गगन में उड़ते-उड़ते कहाँ नहीं पहुँच रहे हैं .....आपकी इस उदासी को आदाब ज़ो इतनी बेहतरीन नज्मों से दुनिया को नवाज़ रही है .....आपकी मोहब्बत के सैलाब को आदाब ज़ो हर किसी को डूब जाने को मजबूर कर देती है ..........आपके इश्क की गहराई को आदाब जिसे नाप सकना हर किसी के बस की बात नहीं ......
    हीर जी ! आपके श्री चरणों में आदाब के पहाड़ अर्पित करने को जी कर रहा है ....आदाब ! ! ! ! ! ! !

    ReplyDelete
  45. उदासी के ये बादल अपने भीतर दर्द की बेशुमार ख़ुश्बू समाये हुए इस नील गगन में उड़ते-उड़ते कहाँ नहीं पहुँच रहे हैं .....आपकी इस उदासी को आदाब ज़ो इतनी बेहतरीन नज्मों से दुनिया को नवाज़ रही है .....आपकी मोहब्बत के सैलाब को आदाब ज़ो हर किसी को डूब जाने को मजबूर कर देती है ..........आपके इश्क की गहराई को आदाब जिसे नाप सकना हर किसी के बस की बात नहीं ......
    हीर जी ! आपके श्री चरणों में आदाब के पहाड़ अर्पित करने को जी कर रहा है ....आदाब ! ! ! ! ! ! !

    ReplyDelete
  46. आदरणीया हीर जी
    स आदर स स्नेह अभिवादन !

    आज ( यानी कल 14 फरवरी को ) सवेरे नज़्म पढ़ कर गया था तो रस परिवर्तन पा'कर बहुत ख़ुशी हुई थी…
    गुनगुनाने की भी कोशिश की थी …
    गा नहीं पाया …
    कम्बख़्त गला ख़राब था , पिछली रात एक विवाह भोज में आइसक्रीम के चार चार प्याले गटक गया था इस कारण …

    अब आपकी इजाज़त ले'कर गाऊंगा :)

    इश्क़ नहीं बसता जिस दिल में
    वो हैवान का घर ये मान जरा

    क्या बात कही है ! आपका अंदाज़ चुराऊं तो कहूं ओये होए ! क्या बात है ! छा गए जी !

    … लेकिन शाम के बाद … ???

    # सावधान !
    दराल साहब , दानिश जी के नेतृत्व में पूरा ब्लॉगजगत आपके घर के आगे भूख हड़ताल कर देगा … अगर आपने उदासी को तुरंत दुश्मनों के घर दफ़ा नहीं किया तो … :)

    ♥ प्रेम बिना निस्सार है यह सारा संसार !
    ♥ प्रणय दिवस मंगलमय हो ! :)

    बसंत ॠतु की भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete
  47. बहुत ख़ूबसूरत है ये मिठास, बनी रहे हमेशा।

    ReplyDelete
  48. harkirat ji, kaya kahun mast lajavab geet hai. muhabbat ka beej ishk ki jamin me hi panapta hai.....

    ReplyDelete
  49. मैं महक भी हूँ ,मैं आब भी हूँ
    मैं नींद तेरी का ख्वाब भी हूँ
    मेरे लब पे रख के लब कभी
    तू जाम इश्क़ का उतार जरा

    प्यार की खुशबू बिखेरती सुन्दर सी प्यारी नज़्म !

    ReplyDelete
  50. मैंने गुंध लिया है इसे आटे में
    तू कोई रोटी इश्क़ की उतार जरा
    आ बुरकी इश्क़ की मिलकर तोडें
    कर अना दिल से हम दूर जरा

    उफ्फ्फ....क्या लिखती हैं आप...आफरीन...आफरीन...

    नीरज

    ReplyDelete
  51. बहुत मधुर बहुत प्यारा गीत ...
    शुभकामनायें आपको !

    ReplyDelete
  52. आद. हीर जी,
    सादर अभिवादन
    कुछ अंतराल बाद आया और इस बासंती नज़्म से मुलाक़ात हुई... क्या कहने...

    "सुरमई सी ताव है, इस इश्क के अलाव में
    बस बह चला निर्द्वंद सा ही, भाव के बहाव में"

    बसंत ऋतु की शुभकामनाये... सादर...

    ReplyDelete
  53. आदरणीय दराल जी, नमस्कार.
    इस से पहले कि दानिश जी की गयी टिप्पणी को आप भूल जाएँ उसका हिंदी अनुवाद हाज़िर है.
    दानिश जी ने लिखा है"वाह जी वाह,आपने तो इस बार कमाल ही कर दिया है.लफ़्ज़ों को मौके के मुताबिक ढाल कर बहुत सुन्दर गीत लिख छोड़ा है."

    हीरजी,शुक्रिया ,आपने बन्दे को इस काबिल समझा देरी के लिए मुआफी चाहूंगा..

    ReplyDelete
  54. शुक्रिया ज़नाब ।
    दानिश जी को गुरमुखी में पहली बार पढ़ा था ।
    हीर जी तो हमेशा ही कमाल करती हैं ।

    ReplyDelete
  55. उफ़....मैं गम हो रहा हूँ....इस कविता में... क्यूंकि यह कविता नहीं....इश्क है...और जिससे मुझे सदा से ही इश्क है....ओ रे...कोई मुझे आ के संभालो....हरकीरत जी मुझे बचा लो..!!

    ReplyDelete
  56. इतने दिनों बाद वापिस ब्लॉग जगत पर आई तो आपकी इस नज्म से परिचय हुआ ।
    मौका हो दस्तूर हो और हीर जी की कलम हो और गीत मुहब्बत का हो तो कोई कैसे न कायल हो जाये ।
    मै चनाब हूँ, मै रबाब हूँ
    मैं हुस्नो - इल्म का शबाब हूँ
    मैं मुहब्बत का सुर्ख गुलाब हूँ
    तू खुश्बुएं लुटा के देख जरा .....
    बेहद सुंदर ।

    ReplyDelete
  57. थपेड़ा जी यूँ थपेड़े न खाइए
    जरा खुद को भी तो संभालिये
    गर इश्क से इश्क है आपको
    तो इसमें डूबने से न घबराइए

    ReplyDelete
  58. आदरणीय हीर जी,
    नमस्कार !
    ..........दिल को छू लेने वाली प्रस्तुती
    प्यार की खुशबू बिखेरती सुन्दर सी प्यारी नज़्म !

    ReplyDelete
  59. प्रेमदिवस की शुभकामनाये !
    कई दिनों से बाहर होने की वजह से ब्लॉग पर नहीं आ सका
    बहुत देर से पहुँच पाया ....माफी चाहता हूँ..

    ReplyDelete
  60. हरकीरत जी , आपकी शायरी बहुत अलग है -जिसकी शुरुआत तो इस दुनिया से होती है परन्तु इसका सिरा किसी दूसरी दुनिया से जा मिलता है ;लगता है पाठक भी उसी में विलीन हो गया है । कविता की यह ऊँचाई और उदात्तता शब्दों को गरिमा प्रदान करती है ।

    ReplyDelete
  61. मैंने गुंध लिया है इसे आटे में
    तू कोई रोटी इश्क़ की उतार जरा
    आ बुरकी इश्क़ की मिलकर तोडें

    taking these lines ....

    ReplyDelete
  62. इश्क बड़ी अजीब शै है .....परवीन शाकिर लिखती है

    बस इक निगाह की थी उसने
    सारा चेहरा निखर गया है

    sagar siddiqui said....

    रूदाद -ए - मुहब्बत क्या कहिये कुछ याद रही कुछ भूल गए
    दो दिन की मसररत क्या कहिये कुछ याद रही कुछ भूल गए



    and our faiz sahab......

    kabhii kabhii yaad me.n ubharate hai.n naqsh-e-maazii miTe miTe se
    vo aazamaa_ish sii dil-o-nazar kii, vo qurabate.n sii vo faasale se

    ReplyDelete
  63. मीठी और सुरीली सदाएं.

    ReplyDelete
  64. kisi galati se ye messege char baar chala gaya hai. sorry.

    ReplyDelete
  65. harkirat , bahut der se is nazm par hoon .. kya kahun , this is one of your best nazms...

    dil me dard ka ahsaas utaarti hui nazm.. aapki lekhni ko salaam.

    ----------
    मेरी नयी कविता " तेरा नाम " पर आप का स्वागत है .
    आपसे निवेदन है की इस अवश्य पढ़िए और अपने कमेन्ट से इसे अनुग्रहित करे.
    """" इस कविता का लिंक है ::::
    http://poemsofvijay.blogspot.com/2011/02/blog-post.html
    विजय

    ReplyDelete
  66. in fact , ishq par isse behatar kuch ho bhi nahi sakta tha

    badhayi

    ReplyDelete
  67. मैं आग हूँ , इक शरमाई हुई ........
    तू इस बुत से नकाब उतार जरा ..
    wah kya khoob likha hai apne ........bilkul sajeev chitran..der hui hai mujhe apke blog tk pahuchane me...sadar abhar Heer ji

    ReplyDelete