जन्मदिन पर आदरणीय राजेन्द्र स्वर्णकार जी की भेंट ये तस्वीर
नामुराद सांसें भी आईं कुछ इस तरह अहसान से आज
चलते - चलते ज़िन्दगी जो उम्र का इक पन्ना फाड़ गई ….!!
बाकी बची उम्र …
हीर ….
नामुराद सांसें भी आईं कुछ इस तरह अहसान से आज
चलते - चलते ज़िन्दगी जो उम्र का इक पन्ना फाड़ गई ….!!
बाकी बची उम्र …
हर रोज घटती हैं रेखाएं
उम्र के साथ -साथ
उम्र के साथ -साथ
एक जगह से उठाकर
रख दी जाती हैं दूसरी जगह
रख दी जाती हैं दूसरी जगह
बार-बार दोहराये जाते हैं शब्द,
तारीखें बदल जाती हैं
तारीखें बदल जाती हैं
दर्द थपथपा कर देता है तसल्ली
पार कर लिया है उम्र का
एक पड़ाव ….
एक पड़ाव ….
बंधे हुए गट्ठरों में
अब कुछ नहीं बचा बिखर जाने को
अब कुछ नहीं बचा बिखर जाने को
तुम चाहो तो रख सकते हो
मेरी चुप्पी के कुछ शब्द
छटपटाते हुए
ओस की बूंदों में लिपटे
उतर आयेंगे तुम्हारी हथेलियों पर
रात की बेचैनियों का खालीपन
दर्द की लहरों के संग
खड़ा मिलेगा तुम्हें
अकेला और बेचैन ….
तुम्हें यकीं कैसे दिलाऊँ
बेशक सांसें अभी ज़िंदा हैं
पर खुशियों की एक भी उम्र
बाकी नहीं है इनमें …
बाकी नहीं है इनमें …
जीने की कोशिश में आँखों की रेत
बहती जा रही है कोरों से …
आओ …
आज की रात ले जाओ
आज की रात ले जाओ
बांह पकड़कर ….
फ़िक्र के पानियों से दूर
बादलों इक टुकड़ा ढूँढता हुआ
फ़िक्र के पानियों से दूर
बादलों इक टुकड़ा ढूँढता हुआ
आया है तुम्हारे पास
आओ कि अब
उदासियों में बाकी बची उम्र
उदासियों में बाकी बची उम्र
सुकून की तलाश में
कब्रें खोदने लगी है …!!हीर ….
gahan bhavon kee sarthak abhivyakti hetu badhai
ReplyDeleteजीने की कोशिश में आँखों की रेत बहती जा रही है कोरों से .....
ReplyDeleteलाजवाब !
उदासी,सुकून,कब्र और दर्द की लहरें काफी कुछ कहती हैं......ज़िंदगी और मौत के बीच लम्हों की पड़ताल का सुंदर बयान जो मन उहापोह को शब्द देता है. बहुत-बहुत शुक्रिया हरकीरत ही जी.
ReplyDeleteबैचैन भावों को खूबसूरत शब्दावली में पिरोया है आपने
ReplyDeleteजीने की कोशिश में आँखों की रेत
ReplyDeleteबहती जा रही है कोरों से …
***
मार्मिक!
ये उदासी क्यूँ ज़िन्दगी बहुत खुबसूरत है वैसे भी आपने कहा उस पर आपको दो लाइन समर्पित मेरे नए पोस्ट
ReplyDeleteकल तलक मेरी पेशानी पर अक्स था तेरा
आज हाथ की लकीरों में ढूंढ़ता हूं तेरे निशां
तेरे निशां से उद्धृत
जन्मदिन की हार्दिक बधाई और
ReplyDeleteढेरों शुभकामनायें
सादर
अपने योग्य कर सकने की तड़प, पर अपने योग्य क्या है, कौन बताये। क्या वे बतायें जो स्वयं को ही नहीं जानते।
ReplyDeleteउदासियों में बाकी बची उम्र
ReplyDeleteसुकून की तलाश में
कब्रें खोदने लगी है …!!
....
उम्र के हिस्से में
उम्मीद की कलम हो जब
जिंदगी रास्ते बना लेती है मुस्कराने के :)
जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ
....
...
जिंदगी के यथार्थ को शब्दों में पिरोया है. आभार
ReplyDeleteआज की रात ले जाओ
ReplyDeleteबांह पकड़कर ….
फ़िक्र के पानियों से दूर
बादलों इक टुकड़ा ढूँढता हुआ
आया है तुम्हारे पास
किसी तरह तो सुकून मिले .... जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
जन्मदिन तो आज है , आप पहले ही मायूस हो गई !
ReplyDeleteबहुत बहुत बधाइयाँ जी. खुश रहें।
बहुत सुन्दर प्रस्तुति..
ReplyDeleteकोमल अहसास ,सुन्दर अभिव्यक्ति..
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ..
:-)
कविता उदास कर गयी. जन्मदिन की बधाई.
ReplyDeleteअंदर तक अभिव्यक्त होती रचना.
ReplyDeleteजनम दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं.
रामराम.
♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥
✿❀❃❀❋❀❃❀❋❀❃❀✿❋✿❀❃❀❋❀❃❀❋❀❃❀✿
जन्मदिवस के मंगलमय अवसर पर
♥ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! ♥
♥ जीवन में खिलता रहे , बारह मास बसंत !♥
♥ ख़ुशियों का , सुख-हर्ष का कभी न आए अंत !! ♥
-राजेन्द्र स्वर्णकार
✫✫✫...¸.•°*”˜˜”*°•.♥
✫✫..¸.•°*”˜˜”*°•.♥
✫..•°*”˜˜”*°•.♥
✿❀❃❀❋❀❃❀❋❀❃❀✿❋✿❀❃❀❋❀❃❀❋❀❃❀✿
♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥♡♥
Sukun ki talaash.....
ReplyDeleteBehtareen....:-)
बहुत सुन्दर कविता. जन्मदिन की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteनामुराद सांसें भी आईं कुछ इस तरह अहसान से आज
ReplyDeleteचलते - चलते ज़िन्दगी जो उम्र का इक पन्ना फाड़ गई ….!!
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
दर्द का गहरा एहसास जकड लेता है जैसे काली अँधेरी रात बीत नहीं पाती हो उम्र भर ...
ReplyDeleteलाजवाब ...
मन में उठते भावो को सुन्दर शब्दो में ढाल दिया..हीर जी आप ने ..जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ
ReplyDeleteतुम चाहो तो रख सकते हो
ReplyDeleteमेरी चुप्पी के कुछ शब्द..
निशब्द !
मंगलवार 03/09/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
ReplyDeleteआप भी एक नज़र देखें
धन्यवाद .... आभार ....
sundar rachna .. badhayi :)
ReplyDeleteजन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ...
ReplyDeleteसुंदर रचना
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं जी,
ReplyDeleteबस देने में जरा सी देर हो गई :)
बहुत सुन्दर रचना है !
उफ़ ..
ReplyDeleteआपकी चुप्पियाँ भी ..!!
मंगलकामनाएं !! :)
'उम्र की लकीरें घिसती गयीं
ReplyDeleteपेशानी पे कब्रों के निशां बनते गए'
.....आपकी नज़्म को नज़र
जन्मदिन की हार्दिक बधाई
ReplyDeleteजन्म दिन की हार्दिक शुभकामनाएँ|“अजेय-असीम"
ReplyDeleteजीने की कोशिश में आँखों की रेत
ReplyDeleteबहती जा रही है कोरों से
gahan evam hridaysparshi ....
bar bar padhane ka man kar raha hai .....
रात की बेचैनियों का खालीपन
ReplyDeleteदर्द की लहरों के संग
खड़ा मिलेगा तुम्हें
अकेला और बेचैन …
दर्द को शब्द देने में आपका कोई सानी नही।
बेहतरीन प्रस्तुति।
बाकी बची उम्र को अतीत के गड्ढों से उबारने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए...?
ReplyDeleteबाकी बची उम्र को अतीत के गड्ढों से उबारने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए...?
ReplyDeleteहरकीरत जी अभिनव इमरोज़ का पता बताइयेगा वैसे fb पर सन्देश भेजा है अगर वहां से मिल सका तो ठीक
ReplyDeleteलाजवाब ...बहुत खूब ...कितना खूब तराशा है अपने दर्द को अपने अल्फजों से ....जैसे आपने कुछ मेरे मन का सुन लिख दिया पल भर के लिए यही लगा ....बहुत खूब ...लाजवाब ....बधाई आपको .....
ReplyDelete