Pages

Pages - Menu

Sunday, February 3, 2013

यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने

पेश है इक ग़ज़ल जिसे सजाने संवारने का काम किया है चरनजीत मान जी ने ...... 
यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने .....


 मेरे दिल के अरमां  रहे रात जलते
रहे सब करवट पे करवट बदलते


यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने
बहुत रोया है दिल दहलते- दहलते

लगी दिल की है जख्म जाता नहीं ये
बहल जाएगा दिल बहलते- बहलते

  तड़प बेवफा मत जमाने की खातिर
 
चलें चल कहीं और टहलते -टहलते 

अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
अभी  जख्म खाने कई चलते-चलते

है कमज़ोर सीढ़ी मुहब्बत की लेकिन
ये चढ़नी  पड़ेगी , संभलते  -संभलते


ये ज़ीस्त अब उजाले से डरने लगी है
हुई शाम क्यूँ दिन के यूँ  ढलते- ढलते 


जवाब आया न तो मुहब्बत क्या करते
बुझा दिल का आखिर दिया जलते -जलते

न घबरा तिरी जीत  ही 'हीर' होगी
वो पिघलेंगे इक दिन पिघलते-पिघलते 



१२२ १२२ १२२ १२२ 
फऊलुन फऊलुन फऊलुन फऊलुन   
(बह्र: मुतकारिब मुसम्मन सालिम)

35 comments:

  1. यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने
    बहुत रोया है दिल दहलते- दहलते

    मेरे दिल की भी कहने लगे अब तो आप ? हर एक लफ़्ज दिल की हार की याद दिला गया ...!

    ReplyDelete
  2. मिल जाएगी एक दिन तुझ को भी मंजिल ऐ हीर
    खुली रखना अपनी ये आँखे बस यूँ ही मलते मलते.. ..शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  3. अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
    अभी जख्म खाने कई चलते-चलते...

    ReplyDelete
  4. ओह. बहुत सुंदर रचना
    क्या कहने

    ReplyDelete
  5. प्यार से भरा दिल और बहुत सुंदर जज़्बात ....
    बहुत सुंदर लिखा है हरकीरत जी ...

    ReplyDelete
  6. अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
    अभी जख्म खाने कई चलते-चलते

    प्रेम पंथ ऐसा ही कठीन है !

    ReplyDelete
  7. बहुत गहन संवेदनायें..सुन्दर प्रस्तुति भावों की..

    ReplyDelete
  8. तड़प बेवफा मत जमाने की खातिर
    चलें चल कहीं और टहलते -टहलते
    ...इस दुनिया से दूर.....जो सिर्फ ज़ख्म दे सकती है ....मरहम नहीं बन सकती

    ReplyDelete
  9. हर शेर लाजवाब ... बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति

    आभार आपका

    ReplyDelete
  10. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति

    ReplyDelete
  11. बहुत ही सुंदर... हरकीरत जी !
    मोहब्बत की राहें कठिन हैं बहुत ही
    मिले इस पे मंज़िल...ठहरते ठहरते... :-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  12. बहुत ही सुंदर... हरकीरत जी !
    मोहब्बत की राहें कठिन हैं बहुत ही
    मिले इस पे मंज़िल...ठहरते ठहरते... :-)
    ~सादर!!!

    ReplyDelete
  13. वाह बहुत खूब ... सादर !


    कौन करेगा नमक का हक़ अदा - ब्लॉग बुलेटिन आज की ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    ReplyDelete
  14. सारे शेर बहुत अच्छे लगे.

    ReplyDelete
  15. न घबरा तिरी जीत ही 'हीर' होगी
    वो पिघलेंगे इक दिन पिघलते-पिघलते

    आमीन !

    जीतने वालों के गले में भी लोग 'हार' ही डालते हैं।
    बढ़िया ग़ज़ल लिखी है। बधाई।

    ReplyDelete
  16. अच्छी या बुरी ग़ज़ल की कोई परिभाषा नहीं होती ...ग़ज़ल जब लिखी जाती है तो दिल का लहू कलम में अपने आप आ जाता है ....हर हर्फ़ सुंदर जान पड़ता है ..बहुत खूब हीर ...

    ReplyDelete
  17. तड़प बेवफा मत जमाने की खातिर
    चलें चल कहीं और टहलते -टहलते

    Balle Balle Ji Waah. Behtariin ghazal. Daad kabool karen.

    Neeraj

    ReplyDelete
  18. बहुत खूबसूरत गज़ल...!

    ReplyDelete
  19. बहुत खूबसूरत गज़ल...!

    ReplyDelete
  20. कैसा है, क्या है, क्यों है ये किसी के भी सवालों का हल नहीं |
    बात ये है कि आपकी रचना को नज़र अंदाज़ करना कैसे भी सरल नहीं ..

    ReplyDelete

  21. बहुत सुंदर प्रस्तुति.......
    मन खुश हो गया

    ReplyDelete
  22. अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
    अभी जख्म खाने कई चलते-चलते

    है कमज़ोर सीढ़ी मुहब्बत की लेकिन
    ये चढ़नी पड़ेगी , संभलते -संभलते

    बहोत खूब हीर जी ।

    ReplyDelete
  23. padhi hamney yeh gazal, ankhey maltey maltey

    Bahut khoob Harkeerat Ji

    ReplyDelete
  24. "यूँ हारी है बाज़ी मुहब्बत की हमने
    बहुत रोया है दिल दहलते- दहलते
    अभी इश्क का ये तो पहला कदम है
    अभी जख्म खाने कई चलते-चलते"
    उम्दा शेर... बहुत अच्छी ग़ज़ल...बहुत बहुत बधाई...

    ReplyDelete
  25. तकलीफदेह यादें , जीवन भर के लिए ...
    शुभकामनायें ..

    ReplyDelete


  26. न घबरा तिरी जीत ही 'हीर' होगी
    वो पिघलेंगे इक दिन पिघलते-पिघलते

    आमीन !

    आदरणीया हरकीरत 'हीर' जी
    बहुत ख़ूबसूरत ग़ज़ल लिखी है आपने ...

    तमाम अशआर काबिले-तारीफ़ हैं
    यह शेर ख़ुद के मन-बहलाव के लिए कोट कर रहा हूं...
    है कमज़ोर सीढ़ी मुहब्बत की लेकिन
    ये चढ़नी पड़ेगी , संभलते-संभलते

    पूरी ग़ज़ल शानदार-जानदार है
    बहुत ख़ूबसूरत !
    वाह ! वाऽह !
    भरपूर मुबारकबाद !!

    बसंत पंचमी एवं
    आने वाले सभी उत्सवों-मंगलदिवसों के लिए
    हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं-मंगलकामनाएं !
    राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete


  27. हां ,
    कुछ तब्दीलियों के लिए अलग से मुबारकबाद !
    ब्लॉग के बेकग्राउंड पर छाई सियाही / कालिमा हरे रंग से होते हुए अब गुलाबी हो चुकी है ...
    :)
    बहुत खिल रहा है गुलाबी रंग !
    खिलते रहें... गुलाब और जियादा !!


    ReplyDelete