Pages

Pages - Menu

Monday, November 12, 2012

अय अंधेरों !जरा संभलना आज की रात

अय अंधेरों !जरा संभलना आज की रात
मैंने डाला है दीयों में उसके नाम का तेल 

दीपावली की शुभकामनाओं सहित पेश हैं कुछ हाइकू ......
इन्हें आप यहाँ भी देख सकते हैं ......http://hindihaiku.wordpress.com/2012/11/12/%E0%A4%A4%E0%A5%87%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%AE-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%A6%E0%A5%80%E0%A4%AF%E0%A4%BE/#comment-3419

 तेरे नाम का दीया ........
1
बाती प्रेम की
डाल,दीप जलाया
अब  न जाना ।
2
कैसे जलाऊँ
दीपक, तुझ बिन
सूनी  दिवाली  ।
3
अन्धकार है
मन के दीपक में
करो उजाला  ।
4
जलूँ  बाती -सी
हर दिवाली, प्रिय
यादों में तेरी  ।
5
जलाऊँ प्रिय
तेरे नाम का दीया
हर  दिवाली  ।
6
दूर दिखे जो
कोई बुझता दीप
करना याद  ।
7
दिखे दीप में
बस तेरा चेहरा
 प्रीतम मेरे  ।
8
डाला दीप में
तेरे नाम का तेल
जलते जाना। ।
9
दीपक रोया
जले है बाती ही क्यों
प्रेम में मेरे  ।
10
लौट के आ जा
बुझ न जाए कहीं
उम्र का दीया !
11
बुझा पड़ा है
मुहब्बत का दीया
जलाऊँ कैसे  ?
12
इस बार जो
आओ तो जला जाना
प्रेम का दीप ।

44 comments:

  1. यहाँ आने से पहले ही हिन्दी हाइकु पर पढे आपके हाइकु .... बहुत सुंदर ...

    दीपावली की हार्दिक शुभ-कामनाएं ।

    ReplyDelete



  2. ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    सरस्वती आशीष दें , गणपति दें वरदान !
    लक्ष्मी बरसाएं कृपा , मिले स्नेह सम्मान !!

    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ

    -राजेन्द्र स्वर्णकार

    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ
    ♥~*~दीपावली की मंगलकामनाएं !~*~♥
    ஜ●▬▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬▬●ஜ

    ReplyDelete




  3. बहुत शानदार जानदार हाइकु लिखे हैं आपने …

    …फिर आऊंगा इन पर कुछ कहने …

    :)

    ReplyDelete
  4. बढ़िया हाइकू ...
    दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  5. बढ़िया हाइकू ...
    दीवाली की हार्दिक शुभकामनायें !

    ReplyDelete
  6. Sundar Haiku...
    Diwali ki hardik shubhkaamnaayein:-)

    ReplyDelete
  7. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें !!

    बहुत शानदार हाइकु हैं !!

    ReplyDelete

  8. सुंदर संक्षिप्त प्यारा सन्देश

    हरे माँ लक्ष्मी हर का क्लेश

    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं ...

    ReplyDelete
  9. Bade sundar haiku...
    Diwali ki anant shubhkamnaye...

    Sadar

    ReplyDelete
  10. सुन्दर खट्टे मीठे हाइकु।
    इस दिवाली पर सभी आशाओं के पूर्ण होने की शुभकामनायें।

    ReplyDelete
  11. यह हाइकु क्या है ??? मुझ को समझा जा .....

    लौट के आ जा
    बुझ न जाए कहीं
    उम्र का दीया !

    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
  12. दीपावली की हार्दिक शुभकामना । मेरी नई पोस्ट प्रेम सरोवर पर ..

    ReplyDelete
  13. बहुत शानदार हाइकु

    दीपावली की हार्दिक शुभकामना

    ReplyDelete
  14. दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें

    ReplyDelete
  15. Delete
    Blogger यादें....ashok saluja . said...

    यह हाइकु क्या है ??? मुझ को समझा जा ....

    आद सलूजा जी हाइकू लिखने की एक अलग विधा है .....

    इसे 5 + 7 + 5 के कर्म में लिखा जाता है ....

    इसे आप ऊपर दिए लिंक पर जाकर आद रामेश्वर कम्बोज 'हिमांशु' जी के ब्लॉग पर देख सकते हैं ....

    ReplyDelete
  16. जल जल जल जल,
    तम हर ले अब..
    दिया जले रे..

    ReplyDelete
  17. बढिया, बहुत सुंदर

    दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  18. हाइकु को 3+5+3 क्रम में भी लिखा जा सकता है जी ।
    अगली बार आपसे इसी की उम्मीद रहेगी।

    ReplyDelete
  19. इस बार जो
    आओ तो जला जाना
    प्रेम का दीप ।
    दीप पर्व की अनंत शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  20. बहुत सुन्दर...
    जगमग करते हायकू...

    आपको दीपोत्सव की अनेक शुभकामनाएँ हीर जी..
    सादर
    अनु

    ReplyDelete
  21. जगमगाते हाइकू आपके रचनात्मक सफर को सदा रौशन रखें.

    ReplyDelete
  22. िसबार जो आओ
    जला जाना
    प्रेम का दीप

    सुंदर हाइकू ।

    शुभ दीपावली हीर जी ।

    ReplyDelete
  23. दीपक रोया
    जले है बाती ही क्यों
    प्रेम में मेरे । ... किसे चुनूँ किसे रहने दूँ

    ReplyDelete
  24. जलूँ बाती -सी
    हर दिवाली, प्रिय
    यादों में तेरी ।

    bahut khoob heer ji

    ReplyDelete
  25. बहुत सुन्दर हाइकु

    ReplyDelete
  26. दूर दिखे जो
    कोई बुझता दीप
    करना याद ।....कुछ पुराना लिखा याद आया !

    गर है तो अपनी बस यही
    उम्मीद तुमसे मुख़्तसर
    जब कभी तुमको लगे
    दिल परेशां बे-सबब
    याद करना, एक पल

    क्या पता ऐसा भी हो
    कि जिस दिए की आंच में
    जल रहे हो तुम, वही
    मुझ तक पहुँच जाती है और
    कुछ है झुलस जाता है जो...

    ReplyDelete
  27. दीपक रोया
    जले है बाती ही क्यों
    प्रेम में मेरे ।
    kya koi pyar karne vala ye prashn kabhi poochhega vah to man ke bhav man se hi pahchan lega.nice presentation.

    ReplyDelete
  28. ਵਾਹ ਕਿਆ ਬਾਤ ਹੈ
    ..........
    ਧਰਤੀ ਦੀ ਹਿੱਕ ਰੰਬੇ ਪੁੱਟੀ
    ਕੱਢੀ ਮਿੱਟੀ , ਪਾਣੀ ਗੁੱਧੀ
    ਅੱਗ ‘ਚ ਤਪ ਬਣੀ ਦੀਵਾ
    .............
    ਸਰੋਂ ਦੇ ਦਾਣੇ ਆਪਾ ਗਵਾਇਆ
    ਕੋਹਲੂ ਨੇ ਤਨ ਪੀੜ
    ਰੱਤ ਨਿਚੋੜੀ , ਬਣਿਆਂ ਤੇਲ
    .............
    ਇੱਕ ਵੜੇਵਾਂ , ਮਿੱਟੀ ਰੁਲਿਆ ,ਆਪਾ ਮਿਟਾ
    ਕਪਾਹ ਦਾ ਫੁੱਲ ਬਣ , ਤੂਬੇ ਚੜ੍ਹ
    ਤਾਰ ਤਾਰ ਹੋਇਆ, ਰੋਇਆ
    ਬੱਤੀ ਬਣੀ
    ...................
    ਫਿਰ ਇੱਕ ਤੀਲੀ ਆਈ , ਲਾ ਗਈ ਅੱਗ
    ਸੜ ਰਿਹਾ ਰੋਮ ਰੋਮ ਬੱਤੀ ਦਾ
    ਹੋ ਰਿਹਾ ਕੁਰਬਾਨ ਤੇਲ
    ਧੁਆਂਖਿਆ ਮੂੰਹ ਦੀਵੇ ਦਾ
    ....ਇਹ ਮੇਰਾ ਜੀਵਨ ਹੈ ..
    .....ਤੇਰੇ ਲਈ ਤਾਂ ਬੱਸ..
    ..ਚਾਨਣ ਦਿੰਦਾ ਦੀਵਾ ਹੀ ਹੈ ਨਾ.
    ਜਸਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ

    ReplyDelete
  29. पोस्ट दिल को छू गयी.......कितने खुबसूरत जज्बात डाल दिए हैं आपने..........बहुत खूब
    बेह्तरीन अभिव्यक्ति .आपका ब्लॉग देखा मैने और नमन है आपको और बहुत ही सुन्दर शब्दों से सजाया गया है लिखते रहिये और कुछ अपने विचारो से हमें भी अवगत करवाते रहिये.
    दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये आपको और आपके समस्त पारिवारिक जनो को !

    मंगलमय हो आपको दीपो का त्यौहार
    जीवन में आती रहे पल पल नयी बहार
    ईश्वर से हम कर रहे हर पल यही पुकार
    लक्ष्मी की कृपा रहे भरा रहे घर द्वार..

    ReplyDelete
  30. यही होते हैं क्या हाईकू ..?

    मैं तो बड़ा डरता था इन से

    ReplyDelete


  31. ஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜ

    ਓਏ ਹੋਏ ਜੀ --- ओये होए जी
    ਕਮਾਲ ਦੇ ਹਾਇਕੂ --- कमाल दे हाइकु
    ਲਾਕ੍ਖ ਵਧਾਈ --- लक्ख वधाई

    ਤ੍ਵਾਦੀ ਕਲਾਮ --- त्वाडी कलम
    ਜਦ ਵੀ ਕੁਜ ਲਿਕ੍ਖੇ --- जद वी कुज लिक्खे
    ਸੋਨਾ ਉਗਲੇ --- सोना उगले

    ஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜ





    ReplyDelete


  32. ஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜ

    अच्छे हाइकु
    सारे ही बेहतर
    मन भा गए

    पसंद आया
    आपका यह रूप
    लगे रहिए…

    ஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜஜ۩۞۩ஜ





    ReplyDelete
  33. Blogger manu said...

    यही होते हैं क्या हाईकू ..?

    मैं तो बड़ा डरता था इन से

    हा ...हा ....हा .....मनु जी कहिये खोदा पहाड़ निकली चुहिया ....


    हाँ भाव अगर उभर जाये तो अच्छे लगते हैं ...

    ReplyDelete
  34. हाँ भाव अगर उभर जाये तो अच्छे लगते हैं ...



    bhaav hi ubhar rahe the ..

    ReplyDelete
  35. प्रेम को दीपावली के रंग में रंग दिया आपने | बढ़िया |

    ReplyDelete
  36. दिये पर सुंदर हाइकु ....हरकीरत जी ...!!
    शुभकामनायें ....

    ReplyDelete
  37. हरकीरत जी ...आप हमेशा ही कमाल का लिखती हैं ....हर हायकू लाजवाब ..खास कर ये

    लौट के आ जा
    बुझ न जाए कहीं
    उम्र का दीया !

    ReplyDelete
  38. बहुत बढ़ियाँ हाइकु ....
    शुभकामनाएँ...
    :-)

    ReplyDelete